सार

यूपी के कन्नौज में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी के मिलते ही स्थानीय थाने के साथ जिले के आला अफसर मौके पर मौजूद हो गए। पुलिस टीम के अनुसार शुरुआती पूछताछ में लोगों की ओर से फूड पॉइजनिंग की बात निकलकर सामने आई है। 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फूड पॉइजनिंग की वजह से हालत बिगड़ने से जुड़े अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं। वहीं, ऐसे कारणों के बीच किसी की मृत्यु हो जाए तो मामला संदेह के घेरे में आ जाता है। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कन्नौज से सामने आया, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी के मिलते ही स्थानीय थाने के साथ जिले के आला अफसर मौके पर मौजूद हो गए। पुलिस टीम के अनुसार शुरुआती पूछताछ में लोगों की ओर से फूड पॉइजनिंग की बात निकलकर सामने आई है। 

खाना खाने के बाद हुई उल्टी और हो गई मौत
पूरा मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित अटारा गांव का है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने मृतकों के परिजन से पूछताछ की है और उसमें यह बात सामने आई है कि परिवार की बुजुर्ग महिला को उल्टी हुई थी और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। मिश्रा ने बताया कि कुछ ही घंटे बाद महिला के बेटे और पोती को भी उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और उनकी भी मौत हो गयी। 

पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह से उठेगा पर्दा
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, मृतकों के परिजनों ने पूछताछ में जानकारी दी कि परिवार के सभी सदस्यों ने रोटी, दाल और चावल खाया था। उन्होंने बताया कि इस जानकारी के अलावा अभी  प्राथमिक तौर पर कोई अप्रत्याशित बात निकलकर सामने नहीं आई है। उन्होंने जानकारी दी कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के असल कारणों के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतकों में शांति देवी वाल्मीकि (70), बेटा रमेश (52) और 2 वर्षीय पोती शामिल हैं।

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम का हुआ अपमान, मुस्लिम महिला ने की ऐसी हरकत