सार
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अपनी पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालवालों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं उससे एक लाख रुपए की रकम भी मांगी। इससे आहत होकर पति सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से शनिवार को आत्महत्या से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया, जहां एक कंपाउंडर ने अपने ससुरालीजनों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने ससुरालीजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस आगे की कार्रवाई सुसाइड नोट के साथ-साथ अन्य पहलुओं के आधार पर करेगी।
सुसाइड नोट में बताई मरने की वजह
पूरा मामला फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला भीकमपुरा दाऊद खां का है। जहां रहने वाले राम वाल्मीकि एक डॉक्टर के यहां बतौर कंपाउंडर काम करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक राम वाल्मीकि की पत्नी कई दिन पहले अपने ससुराल गई थी, जो की लौटी नहीं। जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने अपने मरने की वजह बताई। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या का जिम्मेदार अपने ससुरालीजनों को ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने ससुरालवालों पर एक लाख रुपये की मांग करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मानसिक रूप से परेशान होने के बाद लगा ली फांसी, सबसे पहले भाई ने देखा शव
वहीं, पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई रामलखन ने बताया कि 20 जुलाई को पत्नी को बुलाने गया तो ससुराल वालों ने उसे पीट दिया था। तभी से वह दिमागी संतुलन खो बैठा था। उसने बताया कि मकान के एक कमरे में शुक्रवार रात किसी समय प्लास्टिक की रस्सी से छत के कुंडे के सहारे फंदा बनाकर राम ने फांसी लगा ली। शनिवार सुबह पांच बजे भाई रोहित जागा तो राम का शव लटकता देख दंग रह गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।