सार
हेलमेट न लगाने के कारण सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र पाल गौतम की सिर में गंभीर चोट आईं थी। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टर ने बताया था कि उनके सिर में 8 फ्रैक्चर आए थे।
अलीगढ़ (Uttar Pradesh)। हेलमेट न लगाने के कारण सड़क हादसे में हुई पिता की मौत के बाद बेटे ने अन्य लोगों को जागरूक करने की ठान ली। शोक जताने आए लोगों को बताया कि पिता हेलमेट नहीं पहने थे। यदि पहने होते तो शायद बच जाते। इतना ही नहीं, तेरहवीं में शामिल हुए 24 ब्राम्हणों को हेलमेट भेंट किया। साथ ही संदेश दिया कि मेरे पिता ने जो चूक की, वह आप या आपका कोई परिचित न करे।
इस तरह हुई थी मौत
हादसा पांच फरवरी को हुआ था। नगर के मोहल्ला मोहन नगर निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र पाल गौतम मोपेड से गांव तेहरा श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। कथा स्थल के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
सिर में हुआ था 8 फ्रैक्चर
हेलमेट न लगाने के कारण सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र पाल गौतम की सिर में गंभीर चोट आईं थी। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टर ने बताया था कि उनके सिर में 8 फ्रैक्चर आए थे।
परिवार को खल रहा हेलमेट न होना
बेटा पंकज गौतम ने बताया कि पिता की हादसे में असमय मृत्यु से परिवार को गहरा सदमा लगा है। उनके पिता की तरह किसी दूसरे की हादसे में मौत न हो इसके लिए परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। 17 फरवरी को पिता के त्रयोदशी संस्कार के दौरान उन्होंने समाज को अनोखा संदेश देनी की सोची, जिससे किसी दूसरे के साथ ऐसा हादसा न हो। संस्कार में भोजन करने आए 24 ब्राह्मणों को हेलमेट भेंट किए। सभी से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाने का आग्रह किया।