सार

मेरठ में रंगदारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। मोबाइल कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। वहीं रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। इतना ही नहीं व्यापारी को जान से मारने की मिली धमकी के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद भी बदमाशों के हौसले एक तरफ पस्त होते दिखाई दे रहे तो वहीं दूसरी ओर बुलंद भी हो रहे है। तभी तो बेखौफ हो रहे बदमाशों की ओर से रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मेरठ में बुधवार को ऐसा मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के मोबाइल कारोबारी रहीसू गाजी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उनसे बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। जिसकी वजह से कारोबारी समेत उसका परिवार दहशत में है। इतना ही नहीं बदमाश ने धमकी भी दी है कि तीन दिन रकम मिलने का इंतजार करेगा उसके बाद चौथे दिन उसकी हत्या कर देगा।

तीन दिनों में पैसा नहीं आने पर चौथे दिन करेंगे हत्या
मोबाइल कारोबारी रहीसू गाजी पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला सचिव भी हैं। जानकारी के अनुसार भगत सिंह मार्केट पूर्वा अहिरान मोहल्ला निवासी रहीसु गाजी की हापुड़ रोड पर सूर्य प्लाजा में मोबाइल का शोरूम हैं। उनका आरोप है कि मंगलवार शाम 6:30 बजे रहीसु के मोबाइल नंबर पर धमकी भरी कॉल आई। उसमें बदमाश ने बोला कि अगर 50 लाख रुपए नहीं दिए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। डर कर कारोबारी ने पूछा कि कौन बोल रहे हो और पैसा कहां पहुंचाना है। इस पर बदमाश ने धमकी दी कि तीन दिन का समय है। अगर इन दिनों में पैसा नहीं दिया तो चौथे दिन हत्या कर देंगे। इसी मामले को लेकर बुधवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशु शर्मा के नेतृत्व में रहीसू के साथ व्यापारी एसएसपी ऑफिस, एसपी सिटी ऑफिस और फिर सीओ कोतवाली के ऑफिस पर पहुंचे। 

कारोबारी को मिली धमकी के बाद व्यापारियों ने किया हंगामा
मोबाइल कारोबारी ने रंगदारी मांगने वाले बदमाश की कॉल रिकॉर्ड कर ली। जिसमें बदमाश तीन दिन में पैसे पहुंचाने की बात कह रहा है। इस पर कारोबारी ने बदमाश से यह भी कहा कि 50 लाख नहीं, एक करोड़ रुपये दे दूंगा। अभी आ जाओ, पैसे ले जाओ। तीन दिन का क्यों इंतजार कर रहे हो। बदमाश ने कहा कि चौथे दिन तेरी मौत बनकर सामने आऊंगा। मोबाइल कारोबारी की मिली धमकी के बाद व्यापारियों ने हंगामा करते हुए चेतावनी दी है कि अगर रंगदारी मांगने वालों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे क्योंकि यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है। 

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने मामले की जांच शुरू की तो जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई वह इमरान नाम के युवक का निकला। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला है कि 25 मई को उसका मोबाइल चोरी हो गया था। उसकी पत्नी गाजियाबाद गई थी, तभी किसी ने उसके बैग से मोबाइल निकाल लिया था। इसकी रिपोर्ट गाजियाबाद में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल को चोरी करके बदमाशों ने रंगदारी मांगी है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

जमीनी विवाद के चलते ससुर ने बेटे-बहु पर कराया जानलेवा हमला, महिला के गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की मौत

कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप