सार
बिजनौर के नगीना में हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर में रविवार को नगीना में एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaddudin owaisi) की सभा के दौरान हैदराबाद (haidrabad) के पूर्व मेयर माजिद हुसैन (mazid husain) द्वारा देश के प्रधानमंत्री सहित बड़े राजनेताओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस मामले में सोमवार को नगीना पुलिस ने पूर्व मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संबोधन के दौरान हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि मैं किसी से नहीं डरता।
पुलिस द्वारा लिखवाए गए मुकदमे में कहा गया की माजिद हुसैन द्वारा प्रधानमंत्री सहित देश के बड़े राजनेताओं के खिलाफ अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे प्रधानमंत्री व अन्य सम्मानित व्यक्तियों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन के खिलाफ नगीना थाने में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।
दरअसल, आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र के रायपुर रोड मठेरी चुंगी के पास दिन रविवार को AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी की जन सभा हुई थी। इस जनसभा के दौरान हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं किसी से नहीं डरता ना अखिलेश, ना सोनिया गाँधी, ना मोदी, ना बहन जी, ना अमित शाह सब के सब मेरे पैर की जूती के हैं। पूर्व मेयर माजिद हुसैन द्वारा इस प्रका की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये मा० प्रधान मंत्री और अन्य सम्मानित व्यक्तियों के सम्मान को ठेस पहुँचायी गयी है। जन मानस में अच्छा संदेश नहीं गया है इस संबंध में थाना नगीना पर हैदराबाद के पूर्व मेयर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है
नगीना थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में थाने के एसआई अजय कुमार ने कहा की 19 दिसंबर को वह रायपुर रोड पर स्थित मठेरी चुंगी के पास डॉक्टर सिकंदर अतीक के प्लाट में दिन रविवार को असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा संबोधन में शांति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात थे।