सार

ओम विंध्याचल डेरी पर सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान वहां से कई नमूने लिए गए। नाबालिग से दबंगई के बाद कई लोगों ने मिलावट को लेकर शिकायत की थी। जिसके चलते ही खाद्य विभाग की टीम ने वहां जाकर छापेमारी की। 

लखनऊ: नाबालिग के साथ डेयरी संचालक की दबंगई और सोशल मीडिया पर मिलावट की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आईं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद टीम ओम विंध्याचल डेरी पहुंची और उनके द्वारा वहां नमूने एकत्र किए गए। 

मामूली बात को लेकर हुए विवाद में हुई थी मारपीट 
दरअसल रविवार को पूरा मामला उस दौरान सामने आया था जब ताड़ीखाना स्थित ओम विंध्याचल डेयरी पर एक नाबालिग घी और खोया लेने गया। इसके बाद रेट अधिक होने पर वह पास रखे फ्रीजर पर टेक लगाकर घरवालों से बात करने लगा। इसी पर डेयरी संचालक मनोज यादव ने कुछ साथियों के साथ मिलकर विवाद के बाद उससे मारपीट शुरू कर दी। मामला जब चर्चाओं में आया तो कई लोगों ने डेयरी पर मिलावट की शिकायतों को भी प्रमुखता के साथ बताया। सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को डेयरी पर हो रही मिलावट की जानकारी दी गई। इसके बाद अगले दिन सोमवार को टीम खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के लिए डेयरी पर पहुंची। 

दबंग ने जान से मारने का किया था प्रयास 
पीड़ित की ओर से बताया गया कि रविवार को हुए विवाद के बाद आरोपी मनोज यादव ने उसका गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके चलते उसके गले पर कई निशान भी पड़ गए। डेयरी संचालक ने वहां रखी रॉड निकाल हमले का प्रयास भी किया। लेकिन मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। मामले को लेकर पीड़ित ने मड़ियांव थाने पर भी शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

लखनऊ में अवैध डेयरी संचालक ने की बच्चे की हत्या की कोशिश, UP पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया अरेस्ट

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम