सार

बता दें कि इसी साल जून में मंत्रियों के मोबाइल लेकर मीटिंग में जाने से रोक लगा दी गई थी। 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । मंत्रियों के बाद अब अफसर भी मोबाइल लेकर कैबिनेट बैठक में नहीं बैठ पाएंगे, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल पर नाराजगी जताई है। ऐसे में अब कैबिनेट की मीटिंग में जाने से पहले अधिकारियों को भी मोबाइल बाहर रखना होगा। बता दें कि इसी साल जून में मंत्रियों के मोबाइल लेकर मीटिंग में जाने से रोक लगा दी गई थी। 

पहले लगाया फटकार, अब लिया एक्शन
चर्चा है कि बीते मंगलवार को योगी सरकार की एक अहम में 34 अहम प्रस्तावो को मंजूरी दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी इस दौरान एक प्रस्ताव को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच सीएम योगी एक अधिकारी को मोबाइल का प्रयोग करते देख नाराज हो गए थे। संबंधित अधिकारी को फटकार भी लगाए थे।

मंत्रियों को दिए जाते हैं टोकन
नई व्यवस्था में मंत्रियों को कोई असुविधा न हो के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है। इसका जिम्मा सामान्य प्रशासन विभाग को दिया गया। इसके तहत जब मंत्री मंत्रिपरिषद कक्ष में सीएम द्वारा बुलाई गई बैठकों में जाएंगे तो वह मोबाइल फोन टोकन लेकर बाहर जमा कराएंगे. बाद में कक्ष से बाहर आने पर टोकन के जरिए उसे वापस ले सकेंगे।