सार

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के इच्छुक बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक, ये अर्जी पीएम मोदी के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल की गई है। इससे पहले तेज बहादुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की तरफ से रद्द कर दी गई थी।

वाराणसी (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के इच्छुक बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक, ये अर्जी पीएम मोदी के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल की गई है। इससे पहले तेज बहादुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की तरफ से रद्द कर दी गई थी। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में रद्द हो चुकी है याचिका
हाईकोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका को खारिज करते हुए कहा था, तेज बहादुर न तो वाराणसी के वोटर हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार। इस आधार पर उनकी चुनाव संबंधी याचिका दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं बनता। पूर्व जवान ने हाईकोर्ट से यही याचिका रद्द होने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

कौन हैं तेज बहादुर 
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव के लड़ने की इच्छा जताते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन गलत जानकारी देने के कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था। बता दें, तेज बहादुर ने एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सेना के अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।