सार

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के अलकनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार को हुई इंजीनियरिंग छात्र की हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी लखीमपुर के पूर्व बसपा विधायक समदर बहादुर का बेटा है। बताया जा रह है कि हत्या की वजह वर्चस्व विवाद है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के अलकनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार को हुई इंजीनियरिंग छात्र की हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी लखीमपुर के पूर्व बसपा विधायक समदर बहादुर का बेटा है। बताया जा रह है कि हत्या की वजह वर्चस्व विवाद है।

क्या है पूरा मामला
वाराणसी का रहने वाला प्रशांत बीबीडी कॉलेज में बीटेक का छात्र था। गुरुवार को प्रशांत किसी की कार में सवार होकर अलकनंदा अपार्टमेंट आ रहा था। कार अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची ही थी कि घात लगाए बदमाशों ने कार को रोक लिया और गाड़ी का शीशा तोड़कर प्रशांत को बाहर निकाला। गेट पर ही प्रशांत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

कार चालक ने बताई पूरी कहानी
कार चला रहे साजिद ने बताया, हम लोहिया पार्क की तरफ से आ रहे थे। प्रशांत को अलकनंदा पर छोड़ना था। गाड़ी जैसे ही गेट पर पहुंची 12 से 15 लड़कों ने घेर लिया। उन्होंने जबरदस्ती प्रशांत को गाड़ी से निकालकर पीटना शुरू कर दिया। उसपर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद प्रशांत भागा और थोड़ी दूर जाकर गिर गया। जहां उसकी मौत हो गई।