लखनऊ के सरोजनी नगर से टिकट कटने के बाद पहली बार योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वाती सिंह का बयान सामने आया है। स्वाती ने कहा कि वह भाजपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहीं हैं। आजीवन भाजपा में ही रहेंगी। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर पार्टी के नेताओं के बयान लगातार आ रहे है। हाल ही में योगी सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह (Swati Singh) ने लखनऊ के सरोजनी नगर से टिकट कटने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं। मैं बीजेपी (BJP) का हिस्सा हूं और जीवन भर रहूंगी। उनका रोम-रोम भाजपा में है। पार्टी ने यह फैसला अच्छे के लिए ही लिया होगा। किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

Scroll to load tweet…

स्वाति सिंह ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आजीवन काम करती रहेंगी। नाराजगी को लेकर सवाल पर मुस्कुराते हुए स्वाति ने कहा, ''क्या मेरे चेहरे से नाराजगी लग रही है।'' सपा में जाने की अटकलों पर स्वाति ने कहा, 'मैं 17 साल की थी तब विद्यार्थी परिषद जॉइन किया था। मेरे रोम-रोम में बीजेपी है। मैं यहीं रहूंगी और यहीं मरूंगी। सगंठन भविष्य में जो भी जिम्मेदारी देगी निभाऊंगी।' पार्टी छोड़ने की अटकलों को पूरी तरह से उन्होंने खारिज करते हुए कहा- जीना यहां, मरना यहां। इसके साथ ही उन्होंने पति के साथ विवाद की वजह से टिकट कटने के सवाल पर कहा कि कोई कंट्रोवर्सी नहीं है।

आपके टिकट को काटकर राजेश्वर सिंह को दिए जाने के फैसले पर उन्होंने पूरी संतुष्टी दिखाई और कहा कि किसी कार्यकर्ता को पार्टी के फैसले पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। आपको बता दे कि स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसपर उन्होंने कहा बेकार की चीजों को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।