सार

यूपी के गाजियाबाद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इस घटना के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद ससुराल वालों ने मायके पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिट एंड रन का केस सामने आया है। युवक ने सोसायटी का बैरियर तोड़ते हुए सिक्योरिटी गार्ड के सीने पर ऑडी कार चढ़ा दी। इस दौरान कार से स्कूटी सवार को भी टक्कर लगी। जिससे वह थोड़ी दूर जाकर गिरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद के बाद कार सवार लोगों पर हमला किया गया था। वहीं हमले से बचने के लिए युवक ने कार को दौड़ा दिया। जब गार्ड ने कार सवार को बैरियर पर रोकना चाहा तो उसने गार्ड पर भी कार चढ़ा दी। बता दें कि इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। 

बातचीत के दौरान हुआ था विवाद
वीडियो में हमले से बचने के लिए भागने औऱ गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने का सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार सवारों की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गार्ड ने भी हादसे की FIR दर्ज कराई है। बता दें कि 8 जनवरी को यह हादसा इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-10 का है। वसुंधरा सेक्टर-10 के निवासी अक्षय कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद पर बात करने के लिए महिला के मायके वाले ऑडी से आए थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद अक्षय के पक्ष के लोगों ने ऑडी पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। जिससे कार के शीशे टूट गए हैं। उन्हीं से बचने के लिए कार भगाई गई थी।

गार्ड के पैर की टूटी हड्डी
वहीं वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क पर कुछ लोग खड़े हैं। इस दौरान ऑडी कार गार्ड को कुचलकर आगे जाती हुई दिखती है। हैरानी की बात ये है कि कार के दोनों टायर गार्ड के ऊपर चढ़ने के बाद भी वह फौरन उठकर खड़ा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में रोड पर खड़े लोग बाल-बाल बच गए हैं। वहीं गार्ड के पैर की हड्डी टूट गई है। बताया गया है कि कार में धीरज सोनी, कुशाग्र सोनी, ओमप्रकाश और दीपिका थे। कुशाग्र अक्षय का साला है। कार पर किए गए हमले के बाद इंदू सागर ने पति अक्षय कुमार, सास-ससुर समेत 7 लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। इंदू सागर ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले अक्षय से उसकी शादी हुई थी।

पुलिस ने दर्ज किया केस
शादी के बाद से ही पति अक्षय और ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इंदू ने अक्षय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। बीते 8 जनवरी को मायके वाले उसे लेने के लिए आए थे। तभी ससुराल वालों ने मायके वालों पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर निकले हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि ऑडी राजस्थान नंबर की है।

अचानक मंच पर Rahul Gandhi का प्यार देख चौंक गईं Priyanka Gandhi