सार

यूपी के गाजियाबाद में फूड कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले डिलीवरी बॉय ने झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 12वीं की छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि फूड कंपनी के डिलीवरी बॉय इरफान ने पहले छात्रा से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद उसी लड़के ने छात्रा को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो वायरल कर दी। जिसके बाद बदनामी होता देख छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि 18 साल की लड़की गाजियाबाद में खोड़ा इलाका निवासी थी।

पड़ोसियों ने माता-पिता को दी खुदकुशी की जानकारी
छात्रा दिल्ली के कल्याणपुरी में सरकारी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। वहीं उसका परिवार मूल रूप से गोंडा का रहने वाला है। मृतक छात्रा के माता-पिता नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बीते सोमवार को पैरेंट्स के ड्यूटी गए हुए थे। वहीं घर में बड़ी बेटी और उसके छोटे भाई-बहन मौजूद थे। बीते सोमवार की शाम 6 बजे के आसपास छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पड़ोसियों द्वारा बेटी के फांसी लगाए जाने की सूचना उसके पैरेंट्स औऱ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि इरफान नाम का लड़का उनके पड़ोस में रहता है।

पड़ोस में रहता है आरोपी
इरफान का उनके घर पर आना-जाना था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी इरफान ने उनकी बेटी को अपनी झूठे प्रेम-जाल में फंसा लिया था। इसके बाद उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनकी बेटी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पिछले दिनों इरफान ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जब पीड़िता के पिता को मामले की जानकारी हुई तो वह विरोध जताने के लिए इरफान के घर जाकर उसके पिता से मामले की शिकायत की। जिस पर इरफान के पिता ने बेटे का पक्ष लेकर उन्हें धमका कर घर से भगा दिया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाना खोड़ा पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस आऱोपी की गिरफ्तारी का कर रही प्रयास
मृतका के पिता ने बताया कि इस दौरान पुलिस उनसे वायरल वीडियो मांगने लगी। सबूत न होने पर पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। छात्रा के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस ने समय रहते मामले पर एक्शन लिया होता तो शायद उनकी बेटी आत्महत्या नहीं करती। वहीं इंदिरापुरम ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम गठित की गई हैं। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

अंकित हत्याकांड: 12वीं पास कंपाउंडर की साजिश से अधिकारी हैरान, हत्यारे पर दोस्तों के शक की वजह से खुला राज