सार

यूपी के जिले गाजियाबाद से 3 छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पूरी रात खोजबीन के बावजूद तीनों का कोई सुराग नहीं लगा तो रविवार की सुबह परिजन वेव सिटी थाने पर पहुंचे हैं। तीनों के घरवालों ने उनकी गायब होने के लिए केस दर्ज कराया है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद से तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनके परिजन पूरी रात खोजबीन करते रहे लेकिन उसके बाद भी किसी को कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद परिजन रविवार की सुबह थाने पहुंचे और तीनों की मिसिंग कम्प्लेंट की है। तीनों युवक अपने-अपने घर में बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह रहे थे लेकिन घरवालों ने शाम हो जाने की वजह से घर से बाहर जाने की वजह से साफ मना कर दिया था। उसके बाद भी वह चुपके से घर से एक बाइक लेकर बिना कुछ बताए निकल गए।

छात्रों के घर वापस नहीं आने पर परिजन ने शुरू की खोजबीन
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के वेव सिटी थाना क्षेत्र के गांव सादात का मामला है। यहां के इलाके से यश, यीशू और विशाल शनिवार की शाम छह बजे दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए कह रहे थे। शाम की वजह से तीनों के घरवालों ने मना कर दिया। उसके बाद भी वह बिना किसी से कुछ बताए निकल गए और रात तक भी जब वह नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। तीनों के घरवालों ने पूरे गांव में उन्हें ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला। उनको यह भी नहीं पता कि वह किसके बर्थडे पार्टी में गए है। 

6वीं, 7वीं, 8वीं के छात्रों के घरवालों ने दर्ज कराया मुकदमा
तीनों परिजनों की उम्र 14 से 15 साल के बीच है। वह कक्षा छह, सात और आठवीं के छात्र हैं। यश नागर रेडिकॉम स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। जबकि विशाल आठवीं और यीशू सातवीं कक्षा में विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। गायब हुए छात्र विशाल के पिता रिटायर फौजी हैं जबकि दो अन्य बच्चों के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। वहीं तीनों ही एक कुनबे के सदस्य हैं और रिश्ते में भाई लगते हैं। वहीं परिवार के सदस्य संजय नागर का कहना है कि तीनों बच्चों के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने तीनों छात्रों के अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। यह मामला यश नागर के पिता रविंद्र कुमार ने दर्ज कराया है। पुलिस ने टीम बनाकर तीनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। 

कानपुर: रेकी करने के बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, घर में कोई मर्द नहीं होने का उठाया पूरा फायदा

कानपुर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर डॉक्टर के बयान को सुन SIT टीम रह गई दंग

गाजियाबाद से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 3 जनवरी को करेगी एंट्री, प्रदेश के रूट को लेकर जारी है मंथन

UP में निवेश प्रस्तावों से भरने लगी झोली, नीदरलैंड और अमेरिका के औद्योगिक क्षेत्र में राज्य बनेगा बड़ा साझेदार