सार

यूपी के जिले गाजियाबाद स्थित सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर के आगे से बाइक न हटाने पर युवक को गोली चला दी। गोली युवक के कंधे में लगी है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

गाजियाबाद: देश की राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी। यह गोली युवक के कंधे में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में घायल अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। दरअसल शहर में स्थिति सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर के आगे से बाइक न हटाने पर युवक पर गोली चलाई। यह हादसा सब्जी लेने के दौरान हुआ, जब अपनी बाइक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी कर फोन पर बात करने लगे।

बाइक हटाने में देरी होने की वजह से चलाई गोली
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय निर्देश शर्मा भाटिया मोड़ पर घर के लिए सब्जी लेने गए थे। इस दौरान वह सब्जी लेने के लिए अमित भाटी नामक व्यक्ति के घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके फोन पर बात कर रहे थे। तभी बालकनी में आए अमित ने निर्देश शर्मा से बाइक को वहां से हटाने के लिए कहा। निर्देश के नहीं हटाने पर गुस्साए अमित ने उन पर गोली चला दी। इस मामले में सिटी एसपी निपर्ण अग्रवाल ने बाताय कि जब निर्देश शर्मा ने बाइक हटाने में देरी की तो गुस्साए अमित ने गोली मार दी। गोली निर्देश शर्मा के दाहिने कंधे में लगी है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
आनन-फानन में निर्देश को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि गोली चलने के बाद सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसका फायदा उठाकर आरोपी अमित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला है कि अमित भाटी काफी समय से नशा मुक्ति केंद्र में रह रहा था और कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया है। एसपी सिटी का कहना है कि पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश करने में जुटी हुई है।

लखीमपुर खीरी: पत्नी की कटी हुई नाक लेकर थाने पहुंचा पति, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान