सार
यूपी के गाजीपुर में एक युवक ने प्रेमिका पर धोखे का आरोप लगाते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवक वीडियो बनाते नदी में कूद गया। युवक ने पुल की रेलिंग पर मोबाइल रखकर वीडियो मोड ऑन कर दिया था। इसके बाद वह रेलिंग पर लटक गया। करीब 10 मिनट की रिकॉर्डिंग करने के बाद करीब 40 फीट नीचे गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाया है। युवक का नाम दीपक सोनकर है और वह चंदौली के सकलडीहा का रहने वाला है। गंगा नदी में कूदने से पहले युवक ने प्रेमिका के भाई से बात की। युवक ने प्रेमिका के भाई से कहा कि तुम्हारी बहन ने धोखा दिया है और वह मतलबी है।
युवक को खोजने के लिए चलाया जा रहा सर्च अभियान
यह घटना शनिवार शाम की है। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वहीं रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने गाजीपुर पहुंच कर युवक को तलाशन शुरू किया है। वायरल वीडियो में युवक रो रहा है और अपनी प्रेमिका को कोस रहा है। वहीं दोस्तों और रिश्तेदारों को आखिरी सलाम देते हुए नदी में कूद जाता है। युवक को पुल की रेलिंग पर लटकता देख राहगीर मौके पर पहुंचते हैं तो मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग मोड में मिलता है। इस दौरान राहगीरों ने पुल से नाविक को भी आवाज देकर युवक को तलाशने के लिए बोला गया।
घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी काफी देर तक युवक की तलाश कराई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं रात होने के बाद सर्च अभियान को रोक दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिकॉर्डिंग में युवक नशे की हालत में लग रहा है। बता दें कि दीपक बाइक से सैदपुर गंगा पुल पर पहुंचा था। दीपक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। बताया जा रहा है कि 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद से दीपक की मां और अन्य घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने कहा कि युवक की तलाश की जा रही है।