सार

यूपी के जिले गोरखपुर में महिलाओं के नकली किन्नर बनकर वसूली कर रही महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी जब असली किन्नरों को हुई तो थाने में पहुंचकर हंगामा किया। यह मामला खोराबार इलाके कुसम्ही बाजार का है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में किन्नरों से संबंधित एक नया मामला सामने आया है। शहर में कुछ महिलाएं नकली किन्नर बनकर वसूली कर रही थी। फर्जी किन्नर बनकर वसूली कर रही महिलाओं को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी जब असली किन्नरों को हुई तो वह सब थाने पहुंच गई और वहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया है। तो वहीं दूसरी ओर किन्नरों ने भी फर्जी किन्नरों के माफी मांगने पर उन्हें पहली गलती होने की वजह से माफ कर दिया है।

गाजीपुर की ये महिलाओं नकली किन्नर बनकर करती थी वसूली
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के खोराबार इलाके कुसम्ही बाजार का है। जहां महिलाओं के नकली किन्नर बनकर वसूली कर रही थी। इस मामले में पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के जखनियां की रहने वाली सफरिना पत्नी तस्लीम और कनिजा पत्नी इसराफिल गोरखपुर में फर्जी किन्नर बनकर वसूली कर रही थी। इस बात की भनक किसी को नहीं थी, लेकिन जब बुधवार को कुसम्ही बाजार कस्बे में घूमकर दोनों बधाई मांग रही थी। तभी शक के आधार पर कुछ लोगों ने किन्नर न होने का विरोध किया। इसका खुलासा होने के बाद दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

ऐसी महिलाओं की वजह से किन्नर समाज होता है बदनाम
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को चौकी पर ले आई। लेकिन इसी बीच असली किन्नरों को भनक लग गई और कुछ ही देर में रामेश्वरी, नैना तिवारी, मोना तिवारी के नेतृत्व में काफी संख्या में किन्नर जगदीशपुर चौकी पर पहुंच गए। पुलिस चौकी पर पहुंचते ही किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ऐसे फर्जी किन्नरों की वजह से ही पूरा किन्नर समाज बदनाम होता है। हम लोग अपने जजमानों से राजी खुशी बधाईयां मांगते हैं। न कि उनसे जबरिया वसूली करते हैं। लेकिन ऐसी महिलाओं की वजह से ही ​लोग किन्नर समाज से दूरी बनाते हैं।

दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी, वापस जाएगी गाजीपुर
दोनों महिलाएं गांवों में जाकर वसूली करती थी। इसकी जानकरी किसी को नही थी, लेकिन ग्रामीणों के शक की वजह से आज उनका भेद खुल गया। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी आशुतोष राय ने अपनी सूझबूझ से किन्नरों को समझाया। इतना ही नहीं इस बात पर समझौता हुआ कि आज से ये महिलाएं ऐसे नहीं करेंगी और वापस गाजीपुर चली जायेंगी। इसके बाद मामला शांत हुआ। महिलाओं की पहली भूल समझकर असली किन्नरों ने भी दोनों महिलाओं को मांफ कर दिया है।

अब्बास अंसारी मामले में पुलिस को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए किस तारीख तक पेश करने की मिली मोहलत

मऊ: मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटा अब्बास भगौड़ा घोषित, कोर्ट में पेश न होने पर होगी बड़ी कार्रवाई