सार
यूपी के गोरखपुर में एक फीट जमीन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि एक फीट जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह मामला शाहपुर इलाके के केवटहिया टोला का है। केवटहिया टोला निवासी मुराली निषाद के 5 बेटे पन्ने लाल, धर्मेंद्र, जितेन्द्र, राजन, गोकुल हैं। वहीं पांचों भाइयों के हिस्से में 12- 12 फीट जमीन आई थी।
पत्नियों को विवाद करते देख आपस में भिड़े दोनों भाई
वहीं आरोपी ने एक फीट जमीन ज्यादा ली थी। जिसके चलते भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बीते मंगलवार की रात जमीन को लेकर आरोपी धर्मेंद्र की पत्नी और मृतक जितेंद्र की पत्नी आपस में भिड़ गईं। जब दोनों भाई धर्मेंद्र और जितेंद्र काम के बाद घर पहुंचे तो पत्नियों को झगड़ा करता देख वह दोनों भी आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई धर्मेंद्र ने छोटे भाई जितेंद्र पर ताबड़तोड़ डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। जब तक आसपास के लोग मामले को समझ पाते, इससे पहले धर्मेंद्र ने जितेंद्र की पीट-पीटकर मार डाला। वहीं मृतक जितेंद्र की पत्नी मीरा ने बताया कि ससुर की मौत के बाद 5 भाइयों के हिस्से में 12-12 फिट जमीन आई थी।
पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
मृतक की पत्नी ने बताया कि धर्मेंद्र शुरू से ही जमीन के लिए लड़ाई झगड़ा किया करता था। धर्मेंद्र छोटे भाई जितेंद्र की एक फीट जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थी। वहीं रात को झगड़े के दौरान लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया गया है कि मृतक जितेंद्र निषाद पेंटिंग का काम करता था। पांचों भाई मजदूरी करते हैं और इनमें से किसी की भी माली हालत ठीक नहीं है। वहीं मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गोरखपुर में बिना बेहोश किए हाथ-पैर बांधकर किया ऑपरेशन, पीड़ित महिला ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप