सार

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल में रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद 28 और 29 मार्च को विधायक शपथग्रहण करेंगे। इसके लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह, रामपाल शर्मा और माता प्रसाद पाण्डेय को भी शपथ दिलाई गई। 

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मनोनीत प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री को शपथ दिलाई। राजभवन में रमापति शास्त्री के इस आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें। आपको बता दें कि रमापति शास्त्री आठवीं बार विधायक बने हैं। इसी के साथ उन्हें राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। वरिष्ठ विधायक होने के कारण प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के बाद उनको शनिवार को शपथ दिलाई गई। 

28 और 29 मार्च को दिलाई जाएगी विधायकों को शपथ
रमापति शास्त्री ने जिस दौरान राजभवन में शपथ ली उस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। इसके बाद रमापति शास्त्री 28 और 29 मार्च को विधानभवन में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 

राज्यपाल ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह और रामपाल शर्मा के साथ सपा के माता प्रसाद पाण्डेय को भी प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। यह सभी लोग 28 और 29 मार्च के दौरान विधानसभा सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। 

 

1974 में पहली बार विधायक बने थे रमापति शास्त्री 
गोंडा की मनकापुर सीट से विधायक रमापति शास्त्री 1974 में पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद वह 7वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं और फिर 17वीं विधानसभा में सदस्य रहें। 

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार 2.0 का भव्य शपथग्रहण 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में संपन्न हुआ। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री को भी राज्यपाल की ओर से शपथ दिलाई गई। इस दौरान कुछ अन्य नेताओं को भी यह शपथ दिलाई गई। यह सभी नेता 28 और 29 मार्च को विधानसभा सदस्यों को शपथग्रहण करवाएंगे। इसको लेकर लगातार तैयारी भी जारी है। इसी कड़ी में राज्यपाल की ओर से यह शपथ दिलाई गई है। 

लखनऊ विवि में छात्र राजनीति से इन नेताओं ने की शुरुआत और योगी सरकार 2.0 में मंत्री के पद तक तय किया सफर

केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए मजबूरी या जरूरत, इन वजहों से तय हुआ दोबारा डिप्टी सीएम की कुर्सी तक का सफर

डिप्टी CM केशव मौर्य ने दोबारा ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, हाथ जोड़कर किया लोगों का अभिवादन

योगी सरकार 2.0 में मंत्री बनाए गए अरविंद कुमार शर्मा, कुछ ऐसा रहा है अब तक का सफर