सार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सात घंटे के अंदर मासूम बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया तब जाकर महिला की सांस में सांस आई। बच्चे को लेने के दौरान महिला ने पुलिस से कहा कि आपने मेरी जिंदगी बचाली। जांच में पता चला है कि युवक मासूम को बेचने की फिराक में था।
लखनऊ: दिल्ली के पास स्थित ग्रेटर नोएडा में तीन साल के बच्चे का अपहरण हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है। शहर के थाना बीटा-2 क्षेत्र के गामा सेक्टर में तीन साल के मासूम का अपहरण हो गया। जिसको पुलिस ने बुलंदशहर के खुर्जा से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शनिवार को चाय विक्रेता के तीन साल के मासूम वंश को शराब के नशे में धुत्त प्रमोद नाम के युवक ने अपहरण कर लिया था। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बच्चे के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
बच्चे को दुकान में न देख मां की सांसे गई रूक
दरअसल शहर के सेक्टर गामा टू में चाय की दुकान चलाने वाली आरती ने बताया कि शनिवार की देर शाम आरोपी प्रमोद दुकान पर बैठा था। इस दौरान मासूम वंश को बार-बार खाने के लिए बिस्किट कभी रुपए दे रहा था। प्रमोद के ऐसा करने पर आरती ने रुपए और बिस्किट देने से मना किया। उसके बाद वह सेक्टर के सुरक्षाकर्मी को बच्चे को देखने के लिए बोलकर दवा लेने के लिए चली गई। जब वह वापस आई और उसने देखा तो मासूम वंश और प्रमोद वहां पर नहीं थे। बच्चे को खेलता न देख मां की सांसे अटक गई और वंश की तलाश शुरू की। जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि आरोपी प्रमोद बच्चे को गोद में लेकर कही जा रहा है।
सात घंटे के अंदर पुलिस ने मासूम को किया बरामद
मासूम के लापता होने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल था। अपहरण की शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बीटा - 2 पुलिस ने अपहरणकर्ता की तलाश में कई टीमें लगा दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वंश को केवल 7 घंटे में बुलंदशहर के खुर्जा से अपहरणकर्ता प्रमोद और वंश को बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को परिवार को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
बच्चे को बेचने की फिराक में था आरोपी
इस मामले में बीटा-2 थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए और उसके बाद उस युवक की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी प्रमोद ट्रेन के जरिए बच्चे को खुर्जा के पास स्थिति अपने गांव कनेनी ले गया था। पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी और घर से मासूम बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि युवक ने शराब के नशे में बच्चे का अपहरण किया था। इसके अलावा वह इस बच्चे को किसी की बेचने की तैयारी भी कर रहा था।
अयोध्या में डिप्टी सीएम का काफिला रोक कर व्यापारियों ने बताई पुलिस के बर्बरता की कहानी ,जांच शुरू