सार
युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात जाने के एक दिन पहले होने वाली रस्मअदायगी की पूजा चल रही थी। इसी बीच खबर आई कि परिवार में एक महिला कोरोना पॉजिटिव है। जैसे ही ये खबर आई हड़कम्प मच गया। नाई और पंडित तो पूजा छोड़कर भाग निकले. एक-एक कर सारे पड़ोसी व रिश्तेदार भी वहां से खिसक लिए।
भदोही(Uttar Pradesh). यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। लोगों के अंदर कोरोना का खौफ इस कदर कायम है कि वह काफी डरे हुए हैं। यूपी के भदोही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात जाने के एक दिन पहले होने वाली रस्मअदायगी की पूजा चल रही थी। इसी बीच खबर आई कि परिवार में एक महिला कोरोना पॉजिटिव है। जैसे ही ये खबर आई हड़कम्प मच गया। नाई और पंडित तो पूजा छोड़कर भाग निकले। एक-एक कर सारे पड़ोसी व रिश्तेदार भी वहां से खिसक लिए।
मामला यूपी के भदोही का है। यहां सुरियावां तहसील के कुसौड़ा गांव में एक युवक की 12 जून को शादी की तारीख निकली थी। शादी में शामिल होने उसके चाचा और चाची भी सूरत से पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दोनों घर चले आए। इसी बीच, चाची को सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत पर 4 जून को सुरियावां सीएचसी में कोरोना की जांच कराई गई। दूसरी ओर शादी की तैयारियां घर पर जोरों शोर से चलती रही। बारात से एक दिन पूर्व होने वाली पूजा घर में चल ही रही थी कि इसी बीच दूल्हे के चाचा के मोबाइल पर चाची के कोरोना पॉजिटिव होने का मैसेज आ गया। मैसेज आते ही शादी वाले घर में हड़कंप मच गया।
पूजा छोड़ भाग खड़े हुए पंडित और नाई
घर की महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही पूजा करा रहे पंडित, नाई, रिश्तेदार व वहां पर एकत्रित गांव की महिलाएं भाग खड़ी हुईं। भोजन कर रहे कुछ पड़ोसी भी बिना हाथ धोए ही पत्तल छोड़कर निकल लिये। कुछ ही देर में मांगलिक गीतों की जगह सन्नाटा पसर गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एरिया को सीज करते हुए पड़ोसियों से वहां न जाने की अपील की। दूल्हे की चाची गर्भवती भी हैं. फिलहाल शादी भी टाल दी गई है।