सार
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सोमवार को पूरा हो गया। इस दौरान हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां शिवलिंग मिला है, जिसकी लंबाई करीब 12 फीट है। इस दावे के बाद वाराणसी कोर्ट ने फिलहाल उस जगह को सील कर दिया है।
Gyanvapi Case: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे का काम सोमवार को खत्म हो गया। कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए कमिश्नर के नेतृत्व में 52 लोगों की टीम ने मस्जिद परिसर में बने तहखाने से लेकर छत और दीवारों का सर्वे किया। इस दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद की दीवारों पर श्लोक, त्रिशूल के चिन्ह, स्वास्तिक जैसी चीजें मिलने का दावा किया। वहीं, सोमवार के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का भी दावा किया है। हालांकि, मुस्लिम पक्ष उसे फाउंटेन बता रहा है। अब मंगलवार को पूरी रिपोर्ट अदालत में रखी जाएगी। कुल मिलाकर 3 दिन तक चले सर्वे में क्या-क्या हुआ और क्या मिला, जानते हैं इस रिपोर्ट में।
पहला दिन : शनिवार
पहले दिन के सर्वे का काम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक चला। कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ 52 सदस्यीय टीम ने तहखाने में स्थित 4 कमरों का सर्वे किया। इस दौरान दीवार से लेकर खंभों की वीडियोग्राफी की गई। सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में 1500 से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहा।
सांप के डर से बुलाए सपेरे :
सर्वे टीम के सदस्यों ने ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के चारों कमरों का सर्वे किया। इसमें से तीन कमरे मुस्लिम पक्ष, जबकि एक हिंदू पक्ष को मिला हुआ है। मुस्लिम पक्ष के कमरों में ताले लगे थे, जिसे खुलवाया गया। लंबे समय से बंद कमरों में सांप होने के डर से सर्वे टीम ने वन विभाग से सपेरों को भी बुलवाया।
दूसरा दिन : रविवार
दूसरे दिन यानी रविवार को भी दोनों पक्षों ने कोर्ट के आदेश का पालन किया। दूसरे दिन भी मस्जिद परिसर की दीवारों और छत की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी हुई। दूसरे दिन तक करीब 70% काम पूरा कर लिया गया। रविवार को सर्वे के दौरान टीम को जो सबूत मिले वो हिंदू पक्ष के केस को मजबूत करते हैं। सर्वे में टीम को दीवारों पर हिंदू प्रतीक चिन्ह मिले। यूपी सरकार के वकील के मुताबिक, दूसरे दिन के सर्वे के बाद भी दोनों पक्ष के लोग संतुष्ट नजर आए।
तीसरा दिन : सोमवार
तीसरे दिन यानी सोमवार को सर्वे के आखिरी दिन मस्जिद परिसर में बने तालाब का पानी बाहर निकलवाकर वीडियोग्राफी कराई गई। इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया कि इस तालाब के अंदर शिवलिंग मिला है। दावा किया जा रहा है कि वजू करने वाली जगह पर ही शिवलिंग मिला है। वहीं, हिंदू पक्ष के पैरोकार जितेंद्र सिंह बिसेन के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद में इतने सबूत मिले हैं, जिन्हें अभी नहीं बताया जा सकता। सोमवार को वहां से 12 फीट का शिवलिंग मिला है। कुछ इतिहासकारों का ये भी कहना है कि विश्वेश्वर महादेव का शिवलिंग पन्ना रत्न से बना हुआ है।
शिवलिंग मिलने के बाद कोर्ट ने उस जगह को किया सील :
इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए जहां शिवलिंग मिला है, उस जगह को सील करवा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां वजू पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि हिंदू पक्ष के दावों और कोर्ट के फैसले के बाद भी मुस्लिम पक्ष ये बात मानने को तैयार नहीं है। मुस्लिम पक्ष इस बात को नकारते हुए कह रहा है कि वो शिवलिंग नहीं बल्कि फाउंटेन है। बता दें कि मंगलवार को कोर्ट में पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी, उसके बाद ही सबकुछ साफ होगा।
ये भी पढ़ें :
Gyanvapi Dispute:क्या है ज्ञानवापी मस्जिद केस, जानें अब तक इस मामले का पूरा घटनाक्रम
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे
Gyanvapi Masjid dispute:आखिर क्या है ज्ञानवापी का मतलब? जानें इसका इतिहास और विवाद