सार

उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में बेटी की शादी से ठीक एक दिन पहले ही पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। दवाई लेने गए पिता को पता भी नहीं था कि वह अपनी बेटी का कन्यादान भी नही कर पाएगा। खुशियों भरे आंगन में कुछ ही देर में मातम छा गया।

हरदोई: बेटी की शादी को लेकर हर पिता के दिल में बहुत अरमान होते है। उसके पैदा होने के बाद से ही उसकी शादी और पढ़ाई को लेकर पैसा जोड़ने लगते है लेकिन जब वहीं बेटी की शादी की उम्र हो जाती है तो धूमधाम से शादी को करने के लिए जुट जाते है। लेकिन अगर किसी पिता की मौत अपनी बेटी की शादी से एक दिन पहले ही हो जाए तो उसके सारे अरमान उसी के साथ चले जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ हरदोई के एक गांव में जहां पिता अपनी शादी की तैयारियों में जोरो शोरो से लगा था वहीं ठीक एक दिन पहले ही उसकी हादसे से मौत हो जाती है।

शादी को लेकर चल रही थी तैयारियां
घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रहीं है, बारात आने से एक दिन पहले ही उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि वह पिता अपनी दवाई लेने के लिए जा रहा था। तभी वह इस हादसे का शिकार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर निवासी 55 वर्षीय रामलखन पेशे से किसान था। उसके परिवार में उसकी पत्नी, बेटी समेत तीन बेटे थे।

रामलखन निकला था अपनी दवाई लेने
मृतक रामलखन के परिजनों ने बताया कि सोमवार को रामलखन की बेटी रंजना की खन्नापुरवा गांव से बारात आनी थी। घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। वहीं रामलखन रविवार की सुबह साइकिल से दवाई लेने पड़ोसी गांव सूरतपुरवा जा रहा था। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिसकी वजह से साइकिल सवार रामलखन की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बाइक सवार की रफ्तार काफी तेज थी
रामलखन को टक्कर लगने के बाद वहां पर मौजूद लोग उसके पास पहुंचे लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस अब मोटरसाइकिल सवार की तलाश कर रही है। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ही रामलखन की साइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद रामलखन काफी दूर जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद आंगन में हर छाया मातम
साइकिल में टक्कर लगने के बाद बाइक सवार मौके पर ही फरार हो गया। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, शादी से पहले ही बेटी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया। वहीं पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बेटी को खुशी-खुशी अपनी दहलीज से विदा करने वाले पिता के सार अरमान उसी के साथ हमेशा-2 के लिए उसी के साथ दफन हो गए। मृतक रामलखन की सड़क हादसे में हुई मौत से उसके खुशियों वाले आंगन में हर तरफ मातम छा गया है।

लखनऊ में 400 वर्षों से भी अधिक पुरानी है बड़े मंगल की परंपरा, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

गोरखपुर: क्षय रोग से ग्रसित एक हजार मरीजों को मुख्यमंत्री योगी ने किया अक्षयपात्र राशन किट का वितरण