सार

हरदोई में नकली खाद फैक्ट्री पर छापेमारी करने पहुंची एक टीम दंग रह गई। इस बीच घंटों तक वहां छापेमारी के बाद टीम के हाथ सिर्फ भूसा लगा। मामले में कई और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। 

हरदोई: नकली खाद बनाने की सूचना पर प्रशासन ने दल बल के साथ एक खाद विक्रेता के गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान टीम वहां की हालत देखकर दंग रह गई। खाद विक्रेता के द्वारा दुकान का लाइसेंस तो लिया गया था लेकिन वहां से खाद का व्यापार संचालित नहीं हो रहा था। ऐसे में दुकान में खोजबीन के बाद पुलिस को खाद के बजाए सिर्फ भूसा भरा हुआ मिला। नकली खाद बनाने की सूचना पर फैक्ट्री पकड़ने के लिए यहां चली घंटों की कार्रवाई बेनतीजा रीह। इसके बाद प्रशासन की टीम को खाली हाथ ही वापस आना पड़ा। 

छापेमारी में दंग रह गए अधिकारी 
आपको बता दें कि यहां पर एसडीएम सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व में देर रात सेल्स टैक्स और कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ विकासखंड बावन के ततयोरा गांव में एक खाद गोदाम पर पहुंचकर छापेमारी की। यहां प्रशासनिक अमले को नकली खाद बनाकर पैकिंग करने और उसे बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेल्स टैक्स ऑफिस में एसडीएम के नेतृत्व में सेल्स टैक्स, कृषि विभाग और पुलिस की टीम ने रणनीति बनाई। घंटों तक प्लानिंग की गई। इसके बाद दल-बल के साथ वहां पर छापेमारी हुई। छापेमारी में दुकान को खुलवाकर देखा गया तो अंदर खाद के बजाए सिर्फ भूसा भरा मिला। 

बैरंग वापस आई छापेमारी को गई टीम 
रिपोर्टस के अनुसार खाद विक्रेता ने इस गांव के हीरालाल यादव से दुकान को किराए पर लिया था। हालांकि कभी भी इन दुकानों से कारोबार नहीं किया। यह जानकर अधिकारी भी दंग रह गए कि लाइसेंस तो यहां से लिया गया लेकिन दुकान संचालक कहीं और से ही कारोबार का संचालन कर रहा था। फिलहाल घंटों की प्लानिंग यहां बेनतीजा साबित हुई और टीम बैरंग वापस आ गई।

राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ