सार
खेत में पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसानों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं मामले में बहनोई के निधन का समाचार मिलने के बाद मृतक के साले ने भी फांसी लगा जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने शव रख प्रदर्शन किया।
हरदोई: खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तारों ने दो किसानों की जान ले ली। इस बीच बहनोई की हादसे में हुई मौत की खबर सुन उसके साले ने भी गांव में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। इस मामले का पता लगते ही परिजनों में अफरा-तफरी देखी गई। घटना के बाद लोगों का जमकर गुस्सा भी देखने को मिला। मामले में बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे को लेकर भी मांग उठाई गई। पुलिस सभी को समझाने में काफी देर तक उलझी रही। इसके बाद पुलिस और राजस्व की टीम ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की।
गेहूं काटने जा रहे थे लोग
टड़ियावां थाने के ककरहा मजरा पुरवा देवरिया से ये पूरा मामला सामने आया। जहां वीरपाल अपने बेटे अनुराग और गांव के सत्येंद्र के साथ गेहूं काटने जा रहे थे। इस बीच में रास्ते में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से वीरपाल औऱ सत्येंद्र की मौत हो गई। इस बीच अनुराग बुरी तरह से झुलस गया।
साले ने भी फांसी लगाकर दी जान
मामले में हादसे की खबर सुनते ही वीरपाल के साले को रमेश को गहरा सदमा लगा। जिससे खिन्न होकर उसने गांव में आम के बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे को लेकर लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है। लोग बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया हालांकि वो नहीं माने। इसके बाद मामले में सदर तहसीलदार डॉ. प्रतीक त्रिपाठी, कानूनगों और लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। मुआवजे का भरोसा मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया गया।