सार

यूपी के जिले हाथरस में एक बेटे ने जमीन के लिए अपनी ही मां की गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक महिला के बड़े बेटे ने छोटे बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। 

हाथरस: रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मामूली बात को लेकर लोग अपनी खून के रिश्तों तक को नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस से सामने आया है। यहां पर एक बेटे ने अपनी मां की ही गला रेतकर हत्या कर दी। जन्म देने वाली मां को मारने से पहले कलयुगी बेटे ने एक बार भी नहीं सोचा कि नौ महीने तक इसी ने अपनी कोख में रखकर इतना बड़ा किया है। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूर्वजों की पूजा करने के लिए जा रही थी खेत
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कमलापुर का है। इसी गांव के निवासी एक युवक ने सिर्फ छह बीघे जमीन के लालच में अपनी मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस हत्याकांड में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वृद्ध महिला श्रीदेवी पत्नी फतेह सिंह पितृ अमावस्या के मौके पर पूर्वजों की पूजा करने के लिए खेत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसके छोटे बेटे ने गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

आरोपी युवक की पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में
मृतका के बड़े बेटे ने छोटे बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला की छोटी बहू को हिरासत में भी ले लिया है, जबकि आरोपी बेटा फरार है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ब्रम्ह सिंह और कोतवाल अशोक कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

सैकड़ों साल पुराने मंदिर में है एकता की मिसाल, मन्नत को पूरी करने के लिए हर धर्म के लोग करते है ये काम

लखनऊ में सन हॉस्पिटल के संचालक पर फिर दर्ज हुई FIR, एक महीने से ICU में भर्ती मरीज से लाखों रकम वसूलने का आरोप