सार

आरोपी श्रीराम ने कहा कि वह पत्नी की हत्या नहीं करना चाहता था। तेजाब से वह उसका चेहरा खराब करना चाहता था, ताकि दूसरे लोग उससे संबंध बनाने की कोशिश न करें और वह उसके साथ रहकर घर-परिवार की देखभाल करे।

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । एक शख्स ने पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। कारण 21 साल उम्र में छोटी पत्नी का खूबसरत होना और गांव के व्यक्ति के साथ उसका अनैतिक रिश्ता होने का संदेह बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह घटना गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक, तेतरिया टोले की है। मीडिया के सामने पेश किए जाने पर श्रीराम से जब पूछा गया कि उसने तेजाब क्यों फेंका तो जवाब था कि उसको अपनी खूबसूरती पर काफी गुमान था। उसका यह गुमान तोडऩे के लिए ही उसके चेहरे पर तेजाब फेंका।

बेटी के साथ देख रही थी टीवी
श्रीराम की पत्नी नीलम (34) बेटी के साथ कमरे में लेटकर टीवी देख रही थी। इसी दौरान पति ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया था, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। तेजाब के छींटे बेटी के चेहरे पर भी पड़ गए थे, जिससे वह भी झुलसी है। मेडिकल कालेज में दोनों का उपचार चल रहा है।

तीसरी पत्‍नी है नीलम
नीलम, श्रीराम की तीसरी पत्नी बताई जाती है। नीलम की उम्र जहां 34 वर्ष है, वहीं श्रीराम 55 वर्ष का है। श्रीराम ने मीडिया को बताया कि उसका एक दोस्त बैट्री में डाले जाने वाले तेजाब की दुकान पर काम करता है। उसी से उसने ट्रैक्टर की बैट्री में डालने के बहाने तेजाब लिया था। दोस्त से उसने बेहतर किस्म का तेजाब देने की सिफारिश की थी। वही तेजाब उसने पत्नी के ऊपर डाला था। 

हत्या का नहीं था इरादा
श्रीराम ने कहा कि वह पत्नी की हत्या नहीं करना चाहता था। तेजाब से वह उसका चेहरा खराब करना चाहता था, ताकि दूसरे लोग उससे संबंध बनाने की कोशिश न करें और वह उसके साथ रहकर घर-परिवार की देखभाल करे।

दोस्तों को नहीं बनाया मुलजिम
तेजाब फेंके जाने के दूसरे दिन एसपी नार्थ ने मेडिकल कॉलेज जाकर नीलम का बयान दर्ज किया था। नीलम ने पति के जिन दो दोस्तों का नाम लिया था, वे भी उसी गांव के रहने वाले हैं। उनके बयान के आधार पर पुलिस उन्हें तलाश करते हुए पहुंची थी, लेकिन घर में ताला बंद कर दोनों घर से फरार मिले। उनको अभियुक्त बनाए जाने के बारे में पूछने पर एसपी नार्थ ने कहा कि पूछताछ में अभियुक्त ने दोस्तों के घटना में शामिल होने की बात कबूल नहीं की है, इसलिए उन्हें अभियुक्त नहीं बनाया जाएगा।

(प्रतीकात्मक फोटो)