सार

राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम लगाया गया है। यहां यात्री 50 से 100 रुपए में 16 तरह की स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि करीब 10 मिनट में जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम लगाया गया है। यहां यात्री 50 से 100 रुपए में 16 तरह की स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि करीब 10 मिनट में जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी। हेल्थ एटीएम परियोजना के राज्य प्रमुख अमरेश ठाकुर ने बताया, भारतीय रेलवे की मदद से जल्द ही दूसरे स्टेशनों पर भी यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी। बता दें, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यह एटीएम स्थापित किया गया। 

ATM में होगी ये जांचें
हेल्थ एटीएम पर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच हो सकेगी। इन सभी टेस्ट के लिए यात्रियों को ब्लड सैंपल नहीं देना होगा। बता दें, इस मशीन को स्टार्ट-अप कंपनी योलो ने बताया है। अमरेश ठाकुर ने बताया, जांच रिपोर्ट ई-मेल पर भेजी जाएगी। 12 लाख से अधिक रेलकर्मी और करोड़ों यात्री रेलवे की इस पहल का लाभ ले पाएंगे।