सार

ढ़ाई साल बाद कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी ने जगदीशपुर के हरिमऊ में उमड़े जनसैलाब को मंच से संबोधित किया। राहुल के भाषण में खास बात यह रही कि उन्होंने अमेठी स्मृति ईरानी को एक बार भी टारगेट नहीं किया, हां पूरे समय तक पीएम मोदी उनके निशाने पर रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ स्नान करता है।
 

अमेठी: राहुल गांधी ने हरिमऊ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहा वापस आकर मुझे बहुत खुशी हुई है, आपके प्यार का धन्यवाद। पद यात्रा के समापन पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ करता है स्नान; महात्मा गांधी हिंदू हैं और नाथू राम गोडसे हिंदूवादी था, उसे किसी ने महात्मा नहीं कहा इसलिए कि उसने सच बोलने वाले हिंदू की छाती में तीन गोली मारी थी।

राहुल ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

ढ़ाई साल बाद कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी ने जगदीशपुर के हरिमऊ में उमड़े जनसैलाब को मंच से संबोधित किया। राहुल के भाषण में खास बात यह रही कि उन्होंने अमेठी स्मृति ईरानी को एक बार भी टारगेट नहीं किया, हां पूरे समय तक पीएम मोदी उनके निशाने पर रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ स्नान करता है।


हजारों के उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि केवल अकेले गंगा में स्नान किया, योगी को भी हटा दिया।राजनाथ सिंह को भी फेंक दिया। उन्होंने यह भी कहा आजकल देश में हिंदू धर्म की बात हों रही। हिंदू क्या होता है? क्या हिंदू झूठा होता है? मैं बताता हूं। वो व्यक्ति जो सच्चाई के सामनें पूरा जीवन जीता है वो हिंदू है। जिसमें नफरत, क्रोध, हिंसा न हो वो हिंदू है। 


राहुल ने कहा उदाहरण के तौर पर महात्मा गांधी हिंदू हैं। My expriment with truth उन्होंने यह किताब लिखी। दूसरी तरफ नाथू राम गोडसे वो हिंदूवादी था। उसे किसी ने महात्मा नहीं कहा। क्यों? इसलिए कि उसने सच बोलने वाले हिंदू की छाती में तीन गोली मारी। क्योंकि वो कायर था। 

बदल डालिए यह सरकार: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं 13 साल की उम्र में पिता के साथ आई थी, कुछ ही दिनो में 50 साल की होने वाली हूं आपनें भी रिश्ता निभाया और मैंने भी। उन्होने कहा कि परिस्थितिया बनी आप भी सीखे हम भी, कोई शिकवा नहीं। पिछले चुनाव में यहा एक झूठका जाल फैलाया गया। उन्होंने जो साढे सात सालों से फैला रहे। ढ़ाई सालों में क्या हुआ, सबसे पहले कोरोना की पहली लहर आई, अमेठी के लोग प्रदेश में फंसे थे। अमेठी रायबरेली के लोगों के फोन आते थे, बीजेपी कहां थीं और कहां थी आपकी सांसद, तब लोग रोकर कहते थे घर पहुंचा दें, हमने बस दिया ठुकरा दिया। गन्ना खाद का दाम नही मिल रहा, लखीमपुर में किसान को किसने मारा कोई पूछने आ रहा इस सरकार का आपमे विवेक है और बहुत है किसने उसे मंच से नही हटया, मँच पर वो किसके साथ खड़ा हो रहा।  8 हजार के जहाज में उड़कर वाराणसी में नौटंकी करने आ सकते हैं आपको महंगई से निजात नही दे सकते हैं। बड़ी बड़ी कंपनी जो कांग्रेस ने लगाई वो मोदी के बडे दोस्तों को बेचा जा रहा। इनकी सरकार में इनके उद्योगपति मित्रों को हो रहा, बदल डालिए यह सरकार।

अमेठी में गरजीं प्रियंका, कहा- कांग्रेस ने जो बड़ी-बड़ी कंपन‍ियां लगाई वो मोदी के दोस्तों को बेचा जा रहा