सार
यूपी के जिले सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाने में तैनात दीवान संजय सोनकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन पर सेटिंग-गेटिंग कर थाने के लॉकअप से गैंगेस्टर मुलजिम को भगाने का आरोप है। यह आरोप भी थाने में तैनात होमगार्ड ने लगाया है।
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाने में तैनात दीवान एक बार फिर चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार दीवान संजय सोनकर पर सेटिंग-गेटिंग कर थाने के लॉकअप से गैंगस्टर मुलजिम को भगाने का आरोप है। दीवान पर यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि थाने में तैनात होमगार्ड ने लगाया है। दीवान संजय सोनकर पर आरोप है कि थाने में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को अपनी साजिश का शिकार बनाया है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जांच बैठाकर कार्रवाई की बात कही है।
होमगार्ड से दीवान ने वर्दी को लेकर कही ये बात
दीवान संजय सोनकर ने उसकी पिटाई कर वर्दी की इज्जत उतार लेने को लेकर बात कही है। यह मामला बीती 30 जुलाई का है। होमगार्ड बलराम प्रजापति थाने में ड्यूटी पर तैनात था, इसी दौरान एक गैंगस्टर मुलजिम सहित तीन मुलजिम कस्टडी में रोके गए थे। होमगार्ड का कहना है कि संजय सोनकर ने अपने कमरे में पानी रखने के लिए उससे कहा तो उसने पहरेदारी की ड्यूटी पर तैनात होने की बाद दीवान से कही। जिसके बाद दीवान ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि तुमको जितना बोल रहा हूं उतना करो। फिर होमगार्ड दीवान की बातों पर भरोसा करके उसके कमरे में पानी रखने चला गया। होमगार्ड ने लौटकर आने पर उसने कस्टडी में रोके गए मुल्जिमों को देखा तो सब मौजूद थे। जिसके बाद दीवान संजय होमगार्ड ने थानाध्यक्ष के कमरे में पानी रखने की बात कही।
गैंगस्टर ने कोर्ट में किया था सरेंडर
दीवान के कहने पर होमगार्ड जब दोबारा पानी रखकर आया तो देखा गैंगस्टर मुल्जिम गायब था। इसके बारे में जब होमगार्ड ने दीवान से पूछा तो इस बात पर वो उखड़ गए। दीवान होमगार्ड पर ही आरोप मढ़कर बदसलूकी पर उतारू हुए और पिटाई कर दी। इसी वजह से दीवान संजय के जरिए साजिश के अंतर्गत बार-2 होमगार्ड को पानी रखने के बहाने ड्यूटी से हटाकर गैंगस्टरों को भगाने के पीछे की साजिश मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर कई दिनों बाद फरार गैंगस्टर मुलजिम के कोर्ट में सरेंडर करने की बाद भी सामने आई। पर होमगार्ड ने दीवान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। इस मामले में एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने जांच बैठाकर कार्यवाही का भरोसा दिया है। दीवान संजय सोनकर के खिलाफ पहले भी कई जांचे पेंडिंग बताई जा रही है और उन सभी का नतीजा शून्य ही रहा है।