सार

यूपी के बांदा में कृषि विश्वविद्यालय की कनिष्ठ महिला बाबू को गिट्टी भरे डंपर ने बुरी तरह से कुचल दिया। इस दौरान डंपर में फंसी स्कूटी और शव दोनों करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक घिसटते चले गए। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बता दें कि नए साल पर दिल्ली के कंझावला में हुई दर्दनाक घटना के बाद बीते बुधवार को बांदा जिले में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय की कनिष्ठ महिला बाबू को गिट्टी भरे डंपर ने बुरी तरह से कुचल दिया। बता दें कि डंपर में फंसी स्कूटी के घिसटने से उसमें आग लग गई। इस दौरान महिला का शव, डंपर और स्कूटी जल गई। यह घटना बुधवार की शाम 7 बजे के आसपास शहर मुख्यालय से 5 किमी. दूर मवई बुजुर्ग बाईपास के पास की है।

आग लगने से जल गए स्कूटी और शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृषि विश्वविद्यालय की कनिष्ठ बाबू 32 वर्षीय पुष्पा सिंह पत्नी स्व. रंजीत कुमार सब्जी खरीदकर स्कूटी से मवई बुजुर्ग चौराहा जा रही थीं। तभी विश्वविद्यालय गेट के पास पीछे से आए डंपर ने उन्हें कुचल दिया। इस दौरान स्कूटी डंपर के नीचे फंस गई और डंपर चालक करीब साढ़े तीन किलोमीटर घसीट ले गया। तभी डंपर के अगले हिस्से में आग लग गई। जिस पर डंपर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। आग लगने के कारण स्कूटी और शव दोनों बुरी तरह से जल गए।

फायर ब्रिगेड टीम ने पाया आग पर काबू
वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं कुछ देर बाद मौके पर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला समेत आसपास थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। कृषि विश्वविद्यालय के प्रवक्ताओं द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने बताया कि सहायक लेखाकार पद पर तैनात रहे रंजीत कुमार की साल 2020 में मृत्यु हो जाने के बाद उन्ही के स्थान पर पुष्पा की नियुक्ति हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनी लांड्रिंग मामले में ED की कस्टडी रिमांड पूरी, मुख्तार अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया बांदा जेल