सार
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने के आरोप दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमलावरों ने पुलिस को बताया कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बयान से आहत थे।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर हमला करने के आरोप दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हमलावरों ने पुलिस को बताया कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बयान से आहत थे।
हापुड़ एसपी दीपक भुकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच चल रही है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होने पर उन्होंने कार्रवाई की।
दोनों हमलावर दोस्त बताए जा रहे हैं। एक को पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद पकड़ लिया था। उसकी पहचान सचिन के रूप में हुई है। वह ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर गांव का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने दूसरे आरोपी को गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान शुभम के रूप में हुई है।
असदुद्दीन ओवैसी आज लोकसभा में उठाएंगे अपनी कार पर फायरिंग का मुद्दा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को संसद में सुरक्षा भंग और अपने काफिले पर हमले का मुद्दा उठाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर चर्चा के लिए ओवैसी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करेंगे। इसी बीच असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी गुरुवार की देर रात दिल्ली पहुंच गए।
इससे पहले एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए ओवैसी की कार पर फायरिंग का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जलील ने ट्विटर पर घोषणा की कि देश भर में एआईएमआईएम की सभी इकाइयां इस घटना के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगी।
जलील ने ट्वीट किया, "देश भर में सभी एआईएमआईएम इकाइयां शुक्रवार को शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करेंगी और संबंधित डीएम/आयुक्तों को ज्ञापन सौंपकर ओवैसी पर हमलों की गहन जांच की मांग करेंगी। साथ ही यूपी में उनकी जनसभाओं में उच्चतम सुरक्षा की मांग की जाएगी।"
ये भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का CCTV Footage आया सामने, दो लोगों ने पिस्टल से बरसाई गोलियां
Asaduddin Owaisi ने कहा- मेरे काफिले पर हमला 'सुनियोजित' था, चुनाव आयोग कराए स्वतंत्र जांच