सार

बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के अछाह गांव में नर्सिंग की छात्रा की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा है। आरोप है कि पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है।
 

बांदा- : यूपी के बांदा में नर्सिंग की एक छात्रा की हत्या कर दी गई है। नर्सिंग की छात्रा की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है। बता दें कि आरोपी पति फरार है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अछाह गांव की है।  बताया जाता है कि महिला मध्यप्रदेश के छतरपुर से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और कुछ दिन पहले ही घर आई थी। उसकी शादी करीब तीन साल पहले ही बबेरू के अछाह गांव में हुई थी। पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पत्नी से झगड़े के बाद पति पड़ोसी के घर चला गया और वहीं जाकर सो गया। आरोप है कि सुबह के समय वह अपने घर आया और सो रही पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। पीटाई के चलते उसकी पत्नी को सर में काफी चोटे आई है। पत्नी की चीखपुकार सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी पति वहां से फरार हो गया।

परिजनों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
अधमरी हालत में छोड़कर पति फरार हो गया, जिसके बाद उसके परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बांदा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि महिला के पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसका इलाज चल रहा था और इसीलिए पत्नी भी छतरपुर से आई थी।

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप
वहीं, महिला के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति हमेशा मारपीट करता रहता था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। बबेरू के थाना प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की तहकीकात कर कार्रवाई की जायेगी।

कुशीनगर में शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों के साथ हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला

शादी की जिद कर रही थी गर्लफ्रेंड, दोस्तों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी ने हत्या, अरेस्ट