सार

हिमांचल प्रदेश में तैनात अजय कुमार यादव के नाम के एक आइएएस है। जिनका मोबाइल नंबर लड़की के पिता ने किसी तरह हासिल किया। इसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल किया गया है। 

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । एक शख्स शादी डाट कॉम पर आईएएस अजय यादव के नाम से प्रोफाइल बना लिया। इसके बाद डॉक्टर लड़की से शादी की इच्छा भी जताई। वहीं, डॉक्टर बेटी की लिए रिश्ता ढूंढ रहे अधिवक्ता उसके झांसे में आ गए और शादी की बातचीत शुरू हो गई, लेकिन आईएएस की प्रोफाइल बनाने वाले शख्स ने कुछ ऐसा किया कि लड़की के पिता को सारी हकीकत पता चल गई और थाने में केस दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस उसे खोज रही है।

एमबीबीएस कर चुकी है युवती
महादेव झारखंडी के रहने वाले अधिवक्ता रामकृष्ण ने पुलिस को बताया कि एमबीबीएस पूरा करने के बाद उनकी बेटी दिल्ली में एमडी के लिए तैयारी कर रही है। बेटी की शादी करने के लिए उन्होंने शादी डाट कॉम पर उसकी प्रोफाइल बनाई थी। शादी के लिए मुंबई, गोरेगांव वेस्ट, मां दुर्गा चाल निवासी अजय कुमार यादव ने इच्छा जताई। प्रोफाइल में उसने खुद के आइएएस तैनाती होना दर्शाया था। जिसके बाद उससे बातचीत होने लगी। 

इस तरह की ठगी
अजय ने उसने एक दिन अचानक इमरजेंसी बताते हुए 60 हजार रुपये की मदद मांगी। कहा था कि घर पहुंचते ही रकम वापस कर देगा। रामकृष्ण ने जरूरत समझते हुए अजय के बताए बाबू हुसैन के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन रुपये मिलने के बाद उसने मोबाइल फोन को बंद कर दिया। 

सही आईएएस भी हैरान
हिमांचल प्रदेश में तैनात अजय कुमार यादव के नाम के एक आइएएस है। जिनका मोबाइल नंबर लड़की के पिता ने किसी तरह हासिल किया। इसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल किया गया है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुंबई के रहने वाले अजय कुमार यादव उसके पिता रामदुलार और खाता धारक बाबू हुसैन पर जालसाजी कर रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय ने बताया कि जांच चल रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)