बसपा सुप्रिमो मायावती ने दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के लालच व भय से मुक्त होकर वोट डालें, संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव का आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। राज्य में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। इन सबके अलावा बसपा सुप्रिमो मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से वोट करने की अपील करी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना डरे व लालच से मुक्त होकर वोट डालें। यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार की लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारण्टी है। आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है। 

Scroll to load tweet…

मायावती ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कड़े संघर्ष के बाद ’एक व्यक्ति एक वोट’ की मिली समतावादी शक्ति से अपनी तकदीर खुद संवारने के क्रम में यूपी के 9 जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण की वोटिंग में आप सभी की साहसिक भागीदारी का तहेदिल से स्वागत व आभार।

Scroll to load tweet…

बसपा सुप्रिमो ने बहुजन समाज पार्टी को मानवतावादी ऊसूलों पर चलने वाली अकेली पार्टी बताते हुए कहा कि, बीएसपी डाअम्बेडकर के मानवतावादी ऊसूलों पर चलने वाली अकेली पार्टी है जिसमें सर्वसमाज का हित सुरक्षित है। ऐसा यूपी में मैंने अपने चारों शासन में सिद्ध करके दिखाया है जब सरकार की शक्ति, संसाधान जनहित व जनकल्याण के साथ कानून द्वारा कानून के राज द्वारा न्याय के पक्ष में समर्पित रही।

Scroll to load tweet…

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: फर्रुखाबाद में गरजे सीएम योगी, कहा- 'सपा भोजपुर व फर्रुखाबाद को बनाना चाहती थी इस्लामाबाद'