सार
सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उनके बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। मामले की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले सोशल मीडिया (Social media) पर राजनीति शुरू हो गई है। ऐसे में विभिन्न दलों के नेताओं की ओर से की जा रही टिप्पणीयों के बीच आम लोग भी अपनी टिप्पणियां करने के साथ साथ अभद्रता करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रयागराज से आया, जहां ट्विटर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
छह साल पुराने ट्विटर अकाउंट से हुई सीएम पर टिप्पणी
सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उनके बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। मामले की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सीएम पर ट्विटर अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई। शुभम नंदनवार नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर यह आपत्तिजनक ट्वीट किया। जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया, वह छह साल पुराना है। मामले की शिकायत एक सोशल मीडिया यूजर ने ही पुलिस की सोशल मीडिया सेल में की। जिसके बाद जांच पड़ताल की गई।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि साइबर सेल को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। पता लगाया जा रहा है कि ट्वीट करने वाला युवक कहां का रहने वाला है।