सार

यूपी के झांसी में 7 साल की मासूम ने अपने छोटे भी का जान बचाने के लिए धारदार हथियार से लैश बदमाश से भिड़ गई। बदमाश चाकू से उसके छोटे भाई का गला रेतने की कोशिश कर रहा था लेकिन मासूम बहन ने बदमाश पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से बदमाश सम्भल नहीं सका और जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। इससे वह अपने भाई की जान बचाने में कामयाब रही। मामले में पुलिस बदमाश की तलाश में लगी हुई है। 

झांसी (Uttar Pradesh ) . यूपी के झांसी में 7 साल की मासूम ने अपने छोटे भी का जान बचाने के लिए धारदार हथियार से लैश बदमाश से भिड़ गई। बदमाश चाकू से उसके छोटे भाई का गला रेतने की कोशिश कर रहा था लेकिन मासूम बहन ने बदमाश पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से बदमाश सम्भल नहीं सका और जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। इससे वह अपने भाई की जान बचाने में कामयाब रही। मामले में पुलिस बदमाश की तलाश में लगी हुई है। 

बता दें मामला झांसी का है। यहां  थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के गोंदू कंपाउंड में रहने वाले शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी पुष्पेन्द्र जैन के दो बच्चे हैं। जिनमें 6 साल का बेटा आदि और 7 साल की बेटी ऐना जैन है। पुष्पेन्द्र जैन दुकान गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी पड़ोस में गई हुई थी। घर में दोनों बच्चे अकेले थे। उसी समय एक बदमाश पुष्पेंद्र के घर पहुंचा और पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही पुष्पेंद्र की बेटी ऐना पानी लाने अंदर गई बदमाश अंदर घुस गया और कमरे में टीवी देख रहे ऐना के छोटे भाई आदि को मारने के लिए चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश करने लगा। 

जान की परवाह किए बगैर बदमाश से भीड़ गई मासूम
जब बदमाश ऐना के छोटे भाई को मारने की कोशिश कर रहा था उसी समय ऐना पानी लेकर वापस आ गई। उसने जब बदमाश को अपने भाई को मारते देखा तो व बदमाश से भड़ गई। इसी बीच बदमाश ने ऐना पर भी चाकू से तीन वार किए। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। ऐना ने बदमाश के हांथ पर जोर से दांत से काट लिया जिससे उसके हांथ से चाकू छूट गया। इसी बीच ऐना के भाई ने मौका पाकर जोर से शोर मचा दिया। पड़ोसी शोर सुनकर दौड़े तो बदमाश वहां से फरार हो गया। जिसके बाद लहूलुहान ऐना और उसके भाई आदि को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही प्रयास 
पड़ोसियों ने मामले की बच्चों के माता-पिता के साथ पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बदमाशों की शिनाखत और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। हांलाकि अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।