सार
जौनपुर अटाला मस्जिद का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की टीम भी हरकत में आई थी। अब पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की चार सदस्यीय टीम अटाला मस्जिद के अंदर पहुंचकर पूरे मस्जिद परिसर का निरीक्षण किया है।
जौनपुर : यूपी के जौनपुर में अटाला मस्जिद का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की टीम भी हरकत में आई थी। अब पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की चार सदस्यीय टीम अटाला मस्जिद के अंदर पहुंचकर पूरे मस्जिद परिसर का निरीक्षण किया गया है। जौनपुर अटाला मस्जिद का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की टीम भी एक्शन में आ गई थी। अब पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की चार सदस्यीय टीम अटाला मस्जिद के अंदर पहुंचकर पूरे मस्जिद परिसर का निरीक्षण किया और उसकी फोटोग्राफी करके टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई है। टीम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को सौपेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने जौनपुर की अटाला मस्जिद के अंदर पहुंचकर निरीक्षण किया और उसकी फोटोग्राफी भी करवाई है। जानकारी के लिए बता दे कि पुरात्तव विभाग की टीम ने मीडिया से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।
पूरे मामले पर पुरात्तव विभाग ने बताया
इस मामले में पुरात्तव विभाग के अधिकारी प्रकाश का कहना था कि 'वीडियो वायरल होने के बाद हम लोग मस्जिद का निरीक्षण करने आये थे। निरीक्षण में कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में सत्यता नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच कर लिया गया हैं। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी व अपने उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी।
जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला