सार
सपा एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव के घर के बाहर बुलडोजर खड़ा होने के मामले में प्रशासन ने अफवाह ने फैलाने की सलाह दी है। प्रशासन की ओऱ से कहा गया कि यह बुलडोजर नाले की सफाई के लिए भेजा गया है।
जौनपुर: सपा एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रशासन ने उनके घर के बाहर बुलडोजकर खड़ा कर दिया है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। लगाए गए इन आरोपो के बाद प्रशासन की ओर से सफाई दी गई। प्रशासन की ओर से कहा गया कि यह बुलडोजर नाले की सफाई के लिए भेजा गया है। इसी के साथ अफवाह न फैलाने की हिदायत भी दी गई।
हॉस्पिटल के बाहर चिपकाया गया नोटिस
सपा एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव का जौनपुर में मछलीशहर में हॉस्पिटल है। उमाशंकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें लिखा है कि बाउंड्रीवाल बनाकर नाले पर अतिक्रमण किया गया है। वहीं इसको लेकर मनोज ने कहा कि प्रशासन उन पर कितना भी दबाव बना ले लेकिन वह अखिलेश यादव के सिपाही है। वह प्रशासन की ओर से किए जा रहे इन कार्यों से झुकने वाले नहीं है।
बनाया जा रहा पर्चा वापस लेने का दबाव
मनोज ने आरोप लगाया का उन पर एमएलसी चुनाव पर्चा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिना वजह नोटिस भेजकर हॉस्पिटल के अंदर नाले का अतिक्रमण दिखाया गया। जिसके बाद बुलडोजर लेकर प्रशासन वहां पहुंचा।
प्रशासन ने कहा बुलडोजर नाला सफाई के लिए पहुंचा
वहीं मामले को लेकर प्रशासन की ओर से सफाई सामने आई है। प्रशासन का कहना है कि पूरानंदलाल मोहल्ला निवासी नीलिमा सिंह ने 22 मार्च को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उमाशंकर हॉस्पिटल के संचालक ने नाले पर बाउंड्री बनाकर कब्जा किया है। इसके चलते नाले की सफाई में दिक्कत आ रही है। यही नहीं जल निकासी न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और रोग भी फेल रहे हैं। जिसके बाद नाला भूमि खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अधिकारी ने 23 मार्च को मनोज यादव को नोटिस जारी किया है और नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा, कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण
मेरठ में डीन पर हमले के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में लगी प्रो. आरती, चला ये नया दांव