सार
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा के कद्दावर नेता आजम खां के घर जाकर मुलाकात की। इस बीच वहां प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई। जयंत चौधरी की इस मुलाकात के बीच प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है।
रामपुर: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को कद्दावर नेता आजम खां के घर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की। इसके बाद वह बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।
जयंत की मुलाकात के बाद बढ़ा सियासी पारा
जयंत चौधरी की आजम खां के बेटे और परिवार से मुलाकात के बाद प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है। जयंत चौधरी की ये मुलाकात उस बीच में हो रही है जब आजम खां के सपा को अलविदा कहने की चर्चाएं रोज जोर पकड़ रही है। हालांकि इस मुलाकात को पारिवारिक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह रामपुर आए थे तो उनकी जिम्मेदारी थी कि आजम खां के परिजनों से मिले।
जयंत बोले- निभा रहे गठबंधन का धर्म
वहीं इस बीच जब आजम खां के रालोद में शामिल होने को लेकर सवाल किए गए तो जवाब आया कि उनकी ये मंशा नहीं है। वह सिर्फ गठबंधन का धर्म निभा रहे हैं। आजम खां को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने के बाद मुस्लिम नेता और आजम के करीबी लगातार अखिलेश यादव पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बीते दिनों आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के बयान के बाद रोजाना आजम खां के समर्थक कहीं न कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच खून से खत लिख रहे हैं और बयान भी जारी कर रहे हैं। जिसके बाद से लगातार आजम खां के सपा छोड़ने की अटकलें भी तेज हो रही हैं। इसी बीच जयंत चौधरी आजम खां के घर पहुंचे हुए हैं। वहीं इस बीच जयंत चौधरी ने कहा कि वह आजम खां से जाकर जेल में भी मुलाकात करेंगे।