सार
अदिति सिंह ने कहा है कि यूपी की सियासत में जमीन पर कांग्रेस को काम करने की जरूरत है। मैं सच और साफ बोलती हूं। मेरी बात अगर किसी को बुरा लगती है तो इसका कुछ नहीं कर सकते। मैं प्रियंका गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं करती लेकिन उन्हें खुद देखने की जरूरत है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस को झटका लगा है। इसी बीच कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में वह तय करेंगी कि उन्हें किस पार्टी से चुनाव लड़ना है।
एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस
अदिति सिंह ने कहा कि जितिन प्रसाद का भविष्य बीजेपी में उज्जवल रहेगा। कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बन रही है। ये कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है। पार्टी को आत्ममंथन करना होगा कि आखिर क्यों वरिष्ठ नेता जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद छोड़कर जा रहे हैं।
प्रियंका को खुद देखने की जरूरत
अदिति सिंह ने कहा है कि यूपी की सियासत में जमीन पर कांग्रेस को काम करने की जरूरत है। मैं सच और साफ बोलती हूं। मेरी बात अगर किसी को बुरा लगती है तो इसका कुछ नहीं कर सकते। मैं प्रियंका गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं करती लेकिन उन्हें खुद देखने की जरूरत है।