सार
कानपुर में शराब के नशे में घर पहुंचे युवक को मां ने डांट दिया, तो युवक इस बात से नाराज़ हो गया है उसने नहर में छलांग लगा दी। बता दें कि वहां पर मौजूद ट्रक चालक ने ये घटना देखी तो उसने लड़के के घर वालों को सूचित किया।
कानपुर : बिधनू कुशलपुर गांव में रात में शराब के नशे में घर पहुंचे बेटे को मां ने डांटा तो उसने पुल से नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ग्रामीणों की मदद से पूरी रात नहर में युवक की तलाशी करती रही। जिसके बाद उनको बेटा मिल गया है।
जानिए मामला
कुशलपुर निवासी किसान स्वर्गीय मानसिंह यादव का एकलौता बेटा 22 वर्षीय रमन मजदूरी करता है। रात करीब 9 बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो मां गुड्डी ने उसे डांटकर घर से बाहर कर दिया। जिसके बाद वह देर रात करीब 11 बजे जामू नहर पुल के पास पहुंचा। काफी देर पुल की रेलिंग की दीवार पर बैठा रहा। इसके बाद नहर में छलांग लगा दी। पास में एक ट्रक में बैठे गांव के ही चालक सुनील ने बताया कि पहले रमन पुल की रेलिंग की दीवार पर खड़ा होकर नहर में कूद गया और कुछ देर बाद बाहर निकल आया। इसके बाद वह फिर से पुल की रेलिंग पर खड़ा होकर छलांग लगा दी। पहले तो उसने सोंचा की वह नहर में बार- बार छलांग लगाकर नहा रहा है। काफी देर तक उसके नहर से बाहर न आने पर आशंका हुई और उसने गांव में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने शूरु की रमन की तलाश
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में रमन की तलाश शुरू कर दी। जामू पुल से नहर शटर तक करीब दो किलोमीटर तक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश की, लेकिन रमन का कुछ पता नहीं चला। अनहोनी पर मां गुड्डी और छोटी बहनें दिव्या , निक्की और इशू बदहवास हो गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि नहर में तलाश की जा रही है।
लखनऊ में मंकी पाक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय
सहारनपुर में अपराधी ने खुद को थाने में किया सरेंडर, बोला- अब मैं क्राइम नहीं करूंगा