सार
कानपुर के जूही परमपुरवा में नगर निगम की टीम मवेशी पकड़ने गई थी जहां मामूली बात पर कहासनुी के बाद मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से हालात बिगड़ गए और प्रवर्तन दल के दो जवान व दूसरे पक्ष से दो लोग जख्मी हुए हैं। प्रवर्तन दल कैटल कैचिंग दस्ते के साथ परमपुरवा में मवेशी पकड़ने गए थे, जहां दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में जूही परमपुरवा में मवेशी पकड़ने गए प्रवर्तन दल और नगर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया। शहर के इलाके में मवेशियों को पकड़ने पर अचानक से पथराव होने लगे। जिसकी वजह से हालात बिगड़ते गए और प्रवर्तन दल के दो कर्मी व भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और मंत्री घायल हो गए। इस हादसे में हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी के घायल होने की सूचना पर थाने पहुंचे समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना पर हालात बिगड़ते जा रहे थे जिसके बाद में मौके पर पुलिस अफसरों ने हालात को संभाला।
क्षेत्र के लोगों ने टीम पर किया हमला
मंगलवार के दिन प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि दल कैटल कैचिंग दस्ते के साथ मवेशियों को पकड़ने परमपुरवा गया था। उस क्षेत्र के दीपू पासवान और उनके समर्थकों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया। उनके समर्थकों ने मारपीट व पथराव करने लगे। जिसके बाद मारपीट व पथराव होने पर कर्मचारी भागे लेकिन हवलदार जितेंद्र सिंह का सिर फट गया और होमगार्ड अनिल यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया। दोनों जख्मी लोगों को सर्वोदय नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट पथराव के बीच भाजपा जूही मंडल उपाध्यक्ष आकाश ठाकुर और मंत्री दीपू पासवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
मारपीट पथराव के बीच घायल भाजपा जूही मंडल के मंत्री का आरोप है कि प्रवर्तन दल और नगर निगम की टीम मवेशी पकड़ने पहुंची थी। गाड़ी को बैक करने को लेकर कहासुनी हुई तो प्रवर्तन दल के साथ रहे पार्षद के पुत्र ने मारपीट शुरू कर दी थी। इसके बाद कर्मचारियों और प्रवर्तन दल ने उन्हें व उनके साथ मंडल उपाध्यक्ष व एक अन्य को बेरहमी से पीटा। इस मारपीट पर हुए हमले को लेकर एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने कहा कि प्रवर्तन दल कैटल कैचिंग दस्ते के साथ परमपुरवा में मवेशी पकड़ने गए थे, जहां दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। दोनों पक्ष से दो-दो लोग घायल हैं। जो निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बोले डिप्टी CM केशव- मन में है बहुत कुछ
विधानसभा में सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कही ये बात, लगे ठहाके