सार

यूपी के कानपुर में एक बुजुर्ग द्वारा पुलिस टीम पर करीब 18 राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस को डायल 112 पर एक महिला ने घर के बुर्जुग द्वारा परेशान करने की शिकायत की थी।

कानपुर: यूपी के कानपुर में एक बार फिर से पुलिस को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। जहां पर कानपुर के श्यामनगर में बहू से विवाद के बाद गुस्साए ससुर ने 3 घंटे तक उपद्रव किया। बुजुर्ग ने पहले पत्नी, बेटे-बहू को कमरे में बंद कर दिया। उनको आग लगाकर फूंकने की धमकी दी। घबराई बहू ने तुरंत चकेरी पुलिस को सूचना दी। घरेलू विवाद समझकर एक दारोगा और कुछ सिपाही जीप से बुजुर्ग के घर पहुंच गए। जिसके बाद घर पर मौजूद बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से डायल 112 की गाड़ी को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी को छर्रे लगे और दूसरा घायल हो गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर इलाके का है। डायल 112 पर शिकायत मिलने के बाद जांच करने गई पुलिस टीम पर घर के बुर्जुग ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। वहीं, इसकी सूचना तत्काल 112 पुलिस टीम ने कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मौके पर लगभग आधा दर्जन थाने की पुलिस फोर्स आ गई, वहीं डीसीपी समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

बहू से विवाद के बाद बुज़ुर्ग ने शुरू किया उपद्रव
बता दें कि सी-ब्लॉक के रहने वाले आरके दुबे (60) शेयर मार्केट का काम करते हैं। वह घर में अपनी पत्नी किरन दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ और बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा राहुल और बहू जयश्री अलग रहती हैं। आरके दुबे की रविवार दोपहर 12 बजे बहू भावना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि बुजुर्ग ने अपना आपा खो दिया। विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटे को एक रूम में लॉक कर दिया और कहा कि आग लगाकर सबको फूंक दूंगा।

बहु ने पुलिस को की कॉल
ससुर की हरकत को देखने के बाद कमरे में बंद बहू भवना ने तुरंत पुलिस को कॉल किया और बोली कि बचा लीजिए, नहीं तो सुसर मार डालेंगे। उसके बाद आनन-फानन में जब चकेरी पुलिस बुजुर्ग के घर पहुंची तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। बुज़ुर्ग चिल्लाते हुए कहा,"मैं खुद प्रताड़ित हूं और तुम लोग मेरे घर मुझे ही पकड़ने आए हो।" इसके बाद बुजुर्ग अंदर गए और अपनी डबल बैरल बंदूक उठा लाए। उन्होंने गेट पर खड़े पुलिस वालों पर फायर कर दिया। गोली का छर्रे लगने से दारोगा विनीत त्यागी और दो सिपाही घायल हो गए। इसके बाद पुलिसवाले वहां से दूर भाग गए।

45 मिनट की कवायद के बाद आरोपी आया हाथ
वहीं, करीब 45 मिनट तक घेराबंदी करने के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे डीसीपी (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि 'डेढ़ दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई है। जिसमें पुलिस को ही निशाना बनाया गया है। इसके चलते पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, तो 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले काशीराम अस्पताल भेजा गया और वहां से फिर इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए