सार
कल्याणपुर में चोरी करने के आरोप में एक युवक को तालिबानी फरमान के तहत सजा दी गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागकर मामले की जांच कर रही है। चोरी के आरोप में युवक को पीटकर उसका जलूस निकाला गया था।
कानपुर: कई बार आरोपियों को सजा देने के लिए लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आई है। कानपुर के कल्याणपुर में एक युवक को तालिबानी फरमान के तहत सजा दी है। तालिबानी सजा के तहत लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और इसके बाद थाने के बाहर जीटी रोड पर पीटते हुए उसका जुलूस निकाला। थाने के सामने यह घटना होने पर भी पुलिस को इस बारे में कोई खबर नहीं थी। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार को दोपहर में बाइक चुराते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर उसका जुलूस निकाला।
आरोपी को दी गई तालिबानी सजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाने के पास एक प्राइवेट अस्पताल है। जहां पर आरोपी युवक अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान आसपास लोगों को उस पर शक हो गया। मौके पर अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने आरोपी को चोरी करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने जीटी रोड से लेकर कल्याणपुर थाने के सामने तक युवक को तालिबानी सजा देते हुए जुलूस निकाला गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इतनी सजा देने के बाद भी लोगों का जब मन नहीं भरा तो युवक को अस्पताल में ले जाकर काफी देर तक उसकी पिटाई करते रहे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाने के पुलिस गहरी नींद से जागी और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस हॉस्पिटल में जांच के लिए पहुंची है। वहीं कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अनुसार, चोरी के आरोप में लोगों ने युवक की पिटाई की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।