सार
कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद पुलिस टीम लगातार अलर्ट मोड पर है। ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस की तैनाती वहां पर की गई है। इस बीच पुलिस गश्त को लेकर भी तैयारी जारी है।
कानपुर: नई सड़क पर उपद्रव के बाद पुलिस जुमे की नमाज को लेकर लगातार सतर्कता बरत रही है। इस बीच फंडिंग के आरोपी बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरक्षा प्लान में बदलाव के बाद चौकसी बढ़ा दी है। गुरुवार की शाम को यहां ड्रोन की मदद से सड़कों और घरों की छतों पर जमा ईंट-पत्थरों की फोटो ली गई। इन सभी फोटो को लेने के साथ ही उनकी गूगल मैपिंग भी करवाई गई। इस बीच वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान और एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा की अगुवाई में लगातार ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी करवाई जा रही है। इस बीच नई सड़क और आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों में जमा ईंट-पत्थर की गूगल मैपिंक करवाने के साथ ही 50 क्यूआरटी को तैनात किया गया। मामले को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), रैपिड रिएक्शन फोर्स (आरआरएफ) पूर्व की तरह ही अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचने के साथ ही गश्त करेंगी। इसी के साथ 25 महिलाओं की एक और क्यूआरटी तैनात रहेगी।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
टीम आठ कैमरों की मदद से जगह-जगह निगरानी कर रही है। इस बीच 50 वीडियोग्राफर भी वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। इसी के साथ प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही वाटर कैनन और फायर टेंडर की भी सुविधा मौजूद रहेगी। मौके पर एलआईयू के साथ ही दो हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स, 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र भी ड्यूटी करेंगे।
गश्त के बाद हटाई जाएगी फोर्स
जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश की ओर से जानकारी दी गई है फोर्स सुबह आठ बजे से ही ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहेगी। जुमे की नमाज संपन्न होने के बाद पैदल गश्त होगी और उसके बाद ही फोर्स को हटाया जाएगा।
सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम
सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस