सार

कानपुर देहात के रसूलाबाद में रहने वाली किशोरी का एक युवक से प्रेम संबंध था। इसी वजह से युवक किशोरी को भगाकर ले जा रहा था लेकिन घरवालों के पता चलने पर युवक का पीछा किया और उसे पकड़कर खूब मारा। इस दौरान उसकी मौत हो गई।  

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर देहात में रविवार की सुबह समय सनसनी फैल गई। जब गांव से किशोरी को ले जा रहे युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का यह मामला है। शिवली के बैरी सवाई के 26 वर्षीय अंकित कुमार की रसूलाबाद के गांव में रहने वाली किशोरी से प्रेम संबंध थे। शनिवार रात को अंकित अपनी बाइक से किशोरी को भगाकर ले जा रहा था। इस दौरान किशोरी का मौसा विनोद भी मौजूद था। किशोरी के भागने की खबर परिजनों को लगी तो घरवालों ने युवक का पीछा किया।

पीछा करने पर युवक ने भगाई बाइक
रसूलाबाद के गांव में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने युवक का पीछा किया तो बाइक तेज कर दी और कच्चे रास्ते में फिसल कर गिर पड़ा। गिर जाने की वजह से घरवालों ने उसे पकड़ लिया। घरवालों को देखकर किशोरी साथ उसका मौसा भी झाड़ियों में छिप गया। रविवार की सुबह पुलिस ने नाले के पास से अंकित का शव बरामद किया, उसकी पीट पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अंकित के पिता मनोज ने तहरीर दी है साथ ही आरोप लगाया है कि किशोरी के घरवालों ने बेटे अंकित की पीटकर हत्या की है। 

किशोरी और मौसा से की जा रही पूछताछ
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि युवक को किशोरी के परिजनों ने इतना पीटा की वो बेहोश हो गया। जिसके बाद घबराकर डॉक्टर के पास ले गए थे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उसका शव  किशुनपुर के पास से सूखे नाले में फेंककर फरार हो गए। थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। इस साजिश में शामिल मौसा को हिरासत में लिया गया है और किशोरी से भी पूछताछ की जा रही है। वारदात के समय झाड़ियों में जाकर किशोरी और उसका मौसा छिपे रहे। 

सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- बीमारियों से बचने के लिए शहर को बनाएं स्वच्छ

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?