सार
बैठक शुरू होने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्रियों व डिप्टी सीएम के परिवार के लोगों के साथ ही अधिकारियों को घाट पर उतार दिया गया। पीएमओ के अधिकारियों को भी घाट पर उतारकर क्रूज बीच गंगा में ले जाया गया। प्रोटोकॉल के तहत पीएम को करीब 30 मिनट तक औपचारिक चर्चा करनी थी, लेकिन बैठक रात 8 से 12 बजे तक चली।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार की शाम क्रूज से गंगा आरती देखी। इस दौरान उनके साथ भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। आरती के बाद उन्हें वापस बीएलडब्लयू अतिथि गृह जाना था लेकिन देर रात पीएम मोदी क्रूज पर ही सवार रहे और मुख्यमंत्रियों की बैठक चलती रही। इस दौरान अस्सी के ठीक सामने खड़े क्रूज पर ही डिनर भी हुआ। रात ठीक 12 बजे बैठक खत्म हुई।
पीएम मोदी ने सोमवार की सुबह काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन करने के साथ अपनी काशी यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद क्रूज से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए। ललिताघाट पहुंचने पर गंगा में डुबकी लगाई और कलश में गंग जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजना अर्चन किया। बाबा का पूजन करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया।
क्रूज से देखी गंगा आरती
करीब चार बजे तक धाम में रहने के बाद पीएम मोदी बीएलडल्यू गेस्ट हाउस चले गए। वहां से भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ शाम करीब छह बजे गंगा घाट लौटे और रो-रो क्रूज से गंगा आरती देखी। इस दौरान मुख्यमंत्रियों को गंगा की अद्भुत छटा का दीदार भी कराया। गंगा इस पार लेजर शो हुआ तो उस पार शानदार आतिशबाजी हुई। यहां से पीएम मोदी को कुछ देर बाद ही गेस्ट हाउस लौट जाना था। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक होनी थी। लेकिन क्रूज पर ही बैठक शुरू हो गई।
अधिकारियों को घाट पर उतार कर हुई बैठक
बैठक शुरू होने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्रियों व डिप्टी सीएम के परिवार के लोगों के साथ ही अधिकारियों को घाट पर उतार दिया गया। पीएमओ के अधिकारियों को भी घाट पर उतारकर क्रूज बीच गंगा में ले जाया गया। प्रोटोकॉल के तहत पीएम को करीब 30 मिनट तक औपचारिक चर्चा करनी थी, लेकिन बैठक रात 8 से 12 बजे तक चली। क्रूज पर बैठक का समय लगातार बढ़ता जा रहा था तो घाट पर अधिकारियों को बैठक खत्म होने का इंतजार था। पार्टी नेताओं में उत्सुकता अधिक थी। अचानक बैठक के काफी लम्बी होने पर तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे थे। रात में गंगा की शांत धारा में क्रूज खड़ा होने को लेकर तटवर्ती लोगों में भी उत्सुकता रही।
Kashi Vishwanath corridor: PM मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम