सार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह देश के इतिहास का अब तक का सबसे खराब और गरीब विरोधी बजट है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है। इस बजट से किसी भी वर्ग को कोई लाभ नहीं होने वाला है। एलआईसी में विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा दिया गया है।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । केंद्र सरकार ने आज अपना 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने खुशी जताई है। सीएम ने कहा है कि वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा। वहीं, विपक्ष ने बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

मील का पत्थर साबित होगा
सीएम ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया गया। इसमें अंत्योदय की भावना दिखाई देती है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट है। यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा।

अखिलेश ने पूछा-किसानों और युवाओं के लिए क्‍या व्‍यवस्‍था है?
सपा के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट  2021 पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि इस बजट ने उन सभी प्रदर्शनकारी किसानों को क्या दिया? बीजेपी हमेशा कहती थी कि वो आय दोगुनी करेगी, क्या इस बजट से किसानों की आय दोगुनी हो रही? हमारे युवा जो पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम, रोजगार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है, क्या इनको रोजगार मिलेगा?

मायावती ने पूछा-महंगाई क्या दूर हो पाएगी?
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्वीट कर कर कहा, संसद में आज पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी व वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने तथा यहाँ की अति-गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों व इस बजट को भी आंका जाएगा।

कांग्रेस बोली-पीएम मोदी देश को बेचने की राह पर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह देश के इतिहास का अब तक का सबसे खराब और गरीब विरोधी बजट है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है। इस बजट से किसी भी वर्ग को कोई लाभ नहीं होने वाला है। एलआईसी में विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा दिया गया है।