स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम रविवार 6 फरवरी 2022 को रद्द कर दिया। घोषणापत्र जारी करने को लेकर लगातार तैयारी जारी थी और गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ भी पहुंच चुके थे। हालांकि ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र (BJP Manifesto) रविवार 6 फरवरी 2022 को जारी नहीं होगा। भाजपा ने इस मेनिफेस्टो का नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र रखा है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन की वजह से यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। इसी के साथ 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें। इससे पहले ही बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर स्वर कोकिला के निधन पर दुख जताया था। वहीं घोषणापत्र को जारी करने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ भी पहुंच गए थे। 

लखनऊ पहुंच गए थे अमित शाह 
बीजेपी के घोषणापत्र को जारी करने को लेकर पूरी तैयारी थी। इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच गए थे। उनका सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया था। हालांकि बाद में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। 

YouTube video player

सीएम योगी ने किया ट्वीट
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

Scroll to load tweet…

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया दुखद 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर लगा मंगेशकर के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, विश्व की मशहूर गायिका, जीवनपर्यंत संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान देने वाली भारत रत्न सुर साम्राज्ञी आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दु:खद है। दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Scroll to load tweet…

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

आजम खां के जैसे ही अब्दुल्ला के तेवर, यूपी चुनाव में अधिकारियों को दे रहें खुला चैलेंज