सार

यूपी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं, बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासन ने शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं, बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासन ने शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और डीएम को निर्देश दिए कि वो प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।

शनिवार को मिर्जापुर के कोतवाली इलाके के घंटाघर क्षेत्र में बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें दबकर बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं, बलिया के रघुबर नगर में कच्चा घर गिर गया। जिसमें मां और तीन बच्चे घायल हो गए। 

मरने वालों को 4-4 लाख का मुआवजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की बात कही है। 

जानें क्यों बिगड़ा मौसम का मिजाज
डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से जोरदार बारिश हो रही है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में करीब सभी स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है।